Kolkata doctor rape-murder case: सुरक्षा की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने पूरी तरह काम बंद रखा

By रितिका कमठान | Oct 01, 2024

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। कोलकाता के आर.जी.कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों ने सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर दबाव बनाने का निर्णय लिया है।

 

जूनियर डॉक्टरों की आठ घंटे लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा को मजबूत करने, स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने और अस्पतालों में मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा मारपीट और धमकी दिए जाने के संदर्भ में चर्चा हुई। डॉक्टरों ने कुल 10 मांगें रखी हैं। 

 

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने एक बयान में कहा, "हम आज से पूर्ण हड़ताल पर लौटने के लिए बाध्य हैं। जब तक हमें सुरक्षा, रोगी सेवाओं और भय की राजनीति पर सरकार से स्पष्ट कार्रवाई नहीं मिलती, तब तक हमारे पास अपनी पूर्ण हड़ताल जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।"

 

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने कहा, "हमें एहसास हुआ कि सीबीआई की जांच कितनी धीमी है। हमने पहले भी कई बार देखा है कि सीबीआई किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में असमर्थ रही है, जिससे आरोप दायर करने में देरी के कारण ऐसी घटनाओं के असली अपराधी छूट जाते हैं।" डॉक्टरों ने आगे कहा, "इस जघन्य घटना की सुनवाई में तेजी लाने के लिए पहल करने वाले सर्वोच्च न्यायालय ने इसके बजाय केवल सुनवाई को स्थगित कर दिया है और कार्यवाही की वास्तविक अवधि को कम कर दिया है। हम इस लंबी न्यायिक प्रक्रिया से निराश और क्रोधित हैं।" 

 

डॉक्टरों ने कहा, "हमने अपनी पांच मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से चर्चा की है। हमने 26 जुलाई और 29 जुलाई को अपनी मांगों को दोहराया और मुख्य सचिव से सरकार के लिखित निर्देशों को शीघ्र लागू करने का आग्रह किया। उन ईमेल में हमने मुख्य सचिव से राज्य टास्क फोर्स के साथ बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया, जिसमें जूनियर डॉक्टरों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व हो। दुर्भाग्य से, राज्य सरकार न केवल ऐसी बैठक बुलाने में विफल रही है, बल्कि हमारे पत्रों का भी जवाब नहीं दिया है।"

प्रमुख खबरें

आधी रात ईरान-इजरायल में छिड़ा युद्ध, अमेरिका भी बीच में कूदा, बाइडेन ने अमेरिकी सेना को दे दिया आदेश

Ismail Haniyeh और Hassan Nasrallah की मौत का बदला, इजरायल पर मिसाइल दाग बोला ईरान- सैन्य कार्रवाई की तो...

Iran Massive Attack on Israel: ईरान ने इजरायल पर एक साथ दागी 100 से ज्यादा मिसाइलें, बंकरों में भागे लोग

Health Tips: PCOD के इन लक्षणों को भूलकर न करें नजरअंदाज, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट