दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया की शुरुआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2024

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने नाम पर एक ‘इंटर्नशिप’ की घोषणा की जिसका उद्देश्य शहर के युवाओं को नेतृत्व, जन संपर्क और चुनाव अभियान में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।

एक बयान के अनुसार इंटर्नशिप विद मनीष सिसोदिया से कॉलेज के छात्रों और युवा पेशेवरों को दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी टीम के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा।

बयान के अनुसार, सिसोदिया ने कहा, ‘‘यदि आप नेतृत्व में रुचि रखते हैं और यह समझना चाहते हैं कि नेता कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं और कैसे चुनाव अभियान संचालित होते हैं, तो यह कार्यक्रम आपके लिए है।’’

उन्होंने कहा, इससे यह जानकारी मिलेगी कि सार्वजनिक मुद्दों को कैसे हल किया जाता है, टीम कैसे बनाई जाती हैं और नागरिकों के साथ सार्थक संवाद कैसे किया जाता है। मैं दिल्ली के युवाओं का मेरे चुनाव अभियान में शामिल होने और इस अभियान के दौरान मेरे साथ काम करने के लिए स्वागत करता हूं।’’

बयान में कहा गया है कि ‘इंटर्नशिप’ चयन की तारीख से 28 फरवरी, 2025 तक या दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के अंत तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी। ‘इंटर्नशिप’ के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वह दिल्ली का पंजीकृत मतदाता होना चाहिए तथा किसी शैक्षिक कार्यक्रम में नियमित छात्र के रूप में नामांकित होना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति