By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2019
नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर अतीत को याद किया और उस समय 15 साल के विराट को पत्र लिखकर पिता के गर्मजोशी से गले लगाने को उनके जूता दिलाने से इनकार करने पर अहमियत देकर दिवंगत पिता को ढेर सारा प्यार करने को कहा। कोहली ने साथ ही पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले 15 साल के बच्चे को उन ‘परांठों’ को सहेजने को कहा जो आगामी वर्षों में उसकी पहुंच से दूर होने वाले हैं। मंगलवार को 31 बरस का होने पर कोहली के दिमाग में कई विचार आए और उनमें से कुछ विचारों को उन्होंने साझा किया। इस स्टार बल्लेबाज ने उस समय 15 बरस के रहे विराट कोहली को पत्र लिखा और इस दौरान अपने दिवंगत पिता प्रेम कोहली को याद किया।
कोहली ने सोशल मीडिया पर साझा किए पत्र में लिखा कि मुझे पता है कि तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे जो पिताजी ने आज तुम्हें नहीं दिए। आज सुबह जब वह तुम्हारे से गले मिले या तुम्हारी लंबाई को लेकर उन्होंने जो चुटकुला सुनाया उससे अगर तुलना करोगे तो इनकी कोई अहमियत नहीं है। अपने पिता के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे पता है कि कभी कभी वह कठोर लग सकते हैं। लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि वह तुम्हारे से सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं। उन्होंने लिखा कि पिताजी से कहो कि तुम उनसे प्यार करते हो। काफी ज्यादा। आज ही उनसे बोलो। कल भी कहो। उन्हें बार बार कहो।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, बुधवार को होगा पहला T20 मैच
प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में मस्तिष्क आघात की वजह से निधन हो गया और दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज बन चुका उनका बेटा तब सिर्फ 18 साल का था। कोहली ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद मैदान पर उतरते हुए दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में 90 के आसपास रन बनाए थे और अपनी टीम को हार से बचाया था। अब बेहद सफल क्रिकेटर बन चुके कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर एक जबकि टेस्ट क्रिकेट में दूसरी रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने साथ ही लिखा कि उन्हें जीवन में कभी ना कभी विफलताओं का सामना करना होगा।
इसे भी पढ़ें: ग्रैंडहोम और गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में 2-1 से बढ़त
उन्होंने लिखा कि तुम विफल हो जाओगे। सभी होते हैं। स्वयं से वादा करो कि तुम कभी ऊपर उठना नहीं भूलोगे। और अगर पहले प्रयास में तुम ऐसा नहीं कर पाओ तो दोबारा प्रयास करो। कोहली ने लिखा कि मैं तुम्हें यह कहना चाहता हूं कि जीवन ने तुम्हारे लिए बड़ी चीजें रखी हैं विराट। लेकिन तुम्हें प्रत्येक मौके के लिए तैयार रहना होगा। मौका मिलने पर इसका फायदा उठाओ। और तुम्हारे पास जो भी है उससे कभी संतोष मत करना। उन्होंने कहा कि कई लोग तुम्हें प्यार करेंगे और नापसंद भी करेंगे। इसमें कई ऐसे भी होंगे जो तुम्हें जानते भी नहीं। उनकी परवाह मत करो। स्वयं पर विश्वास रखो।