स्किन का रखना है ख्याल, तो सर्दियों में भी लगाएं सनस्क्रीन

By मिताली जैन | Dec 09, 2019

यह तो हम सभी जानते हैं कि सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। अमूमन लड़कियां गर्मी के दिनों में जब भी बाहर निकलती हैं तो अपनी स्किन की प्रोटेक्शन के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाती हैं, लेकिन ठंड के मौसम में अक्सर हम इस स्टेप को मिस कर देते हैं। चूंकि सर्दियों में सूरज की तपिश इतनी भी अधिक नहीं होती, इसलिए हम धूप में बैठना भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर सनस्क्रीन को मिस कर दिया जाए तो स्किन को इससे काफी नुकसान होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी क्यों हैं−

इसे भी पढ़ें: इन नेचुरल तरीकों को अपनाकर निकालें बालों से कलर

स्किन को रहता है खतरा

सर्दियों में आपको सूरज भले ही उतना तेज महसूस न होता हो, लेकिन फिर भी उसकी हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। सूरज की किरणों के कारण सनटैन, सनबर्न या काले धब्बे ही नहीं होते, बल्कि इसके कारण स्किन कैंसर का खतरा भी बना रहता है। आपको शायद पता न हो लेकिन सर्दी के मौसम में ओजोन लेयर पतली हो जाती है, जिसके कारण सूरज की किरणों से स्किन कैंसर होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

 

अधिक संपर्क

जहां गर्मी के मौसम में हर कोई सनस्क्रीन लगाने के साथ−साथ बाहर निकलते समय अपनी स्किन को कवर करता है ताकि सूरज की किरणों का प्रभाव स्किन पर न पड़े, वहीं सर्दी के मौसम में स्किन सूरज की किरणों के संपर्क में अधिक आती है। खासतौर से, जब हवा में ठंडक होती हैं तो लोग कुछ देर धूप में बैठना काफी पसंद करते हैं। जिससे आप अधिक समय सूरज की किरणों के संपर्क में बिताते हैं, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करने का भी होता है एक तरीका, जानिए

ऐसे लगाएं सनस्क्रीन

सनस्क्रीन आपको पूरे साल लगानी चाहिए। अगर ठंड के मौसम में आपने खुद को कवर किया हुआ है तो सिर्फ फेस पर ही सनस्क्रीन लगाएं। त्वचा के जो भी हिस्से खुले होते हैं और सूरज की किरणों के संपर्क में आते हैं, वहां सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। सनस्क्रीन आप घर से बाहर निकलने से दस मिनट पहले लगा सकती हैं। साथ ही हर दो से तीन घंटे बार इसे दोबारा अप्लाई करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि तब तक इसका असर खत्म हो जाता है।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

शतरंज खिलाड़ी Tania Sachdev ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

Rukmani Ashtami 2024: रुक्मिणी अष्टमी के दिन इस तरह से पूजा, जानें पूजन की सामग्री और इसका महत्व

अंबेडकर को लेकर नहीं थम रहा सियासी संग्राम, रवि शंकर प्रसाद बोले- नाटक कर रही है कांग्रेस

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं