जानिए Nuh विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड? Congress बाजी मारेगी या BJP के सर पर बंधेगा जीत का सेहरा

By Anoop Prajapati | Oct 04, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक दी है और वे सभी अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं। इस दौरान प्रभासाक्षी की टीम ने नूँह विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय आम मतदाताओं से बात की।


बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने बताया कि राज्य की जनता एक बार फिर से हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसकी बदौलत पार्टी ने लोगों का भरोसा जीता है। कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में सिर्फ कुशासन ही किया है।


इसके अलावा उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह को मजबूत दावेदार घोषित करते हुए उन्हें स्थानीय प्रत्याशी ही बताया और कहा कि उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस की नीतियां देश को तोड़ने का काम करती हैं और भारतीय जनता पार्टी की सभी नीतियों का विरोध करने की कांग्रेस को आदत हो चुकी है। उनके मुताबिक, इस बार के चुनाव में अल्पसंख्यकों को छोड़कर सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने को तैयार बैठे हैं। 


क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस को झूठे लोगों की पार्टी बताते हुए दावा किया कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की राज्य में सरकार बनने जा रही है। पार्टी के बुजुर्ग समर्थकों ने है कहा कि कुछ समय पहले क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक दंगों का भी नूँह की सीट पर प्रभाव पड़ेगा। जिनकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने जा रही है। लोगों ने बताया कि वर्तमान सरकार अपने सभी वादे पूरे करने में सफल रही है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण बिना पर्ची बिना खर्ची के लोगों को सरकारी नौकरी मिलना है। जिसकी बदौलत लगातार तीसरी बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स