By मिताली जैन | Jun 04, 2023
गर्मी के मौसम में आपकी स्किन को जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वह है सनस्क्रीन। आप चाहे ऑफिस जा रहे हों या फिर आपने हॉलिडे का प्लॉन बनाया हो। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को ना केवल सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्शन मिलता है, बल्कि यह हाइपरपिग्मेंटेशन, समय से पहले उम्र बढ़ने के संकेतों, स्किन डलनेस, अनइवन स्किन टोन को कम करता है। अमूमन सनडैमेज से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन को दोबारा अप्लाई करने की जरूरत पड़ती है। अमूमन यह मार्केट में क्रीम के रूप में मिलता है, लेकिन इसे बार-बार अप्लाई करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पाउडर सनस्क्रीन आपके काम आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पाउडर सनस्क्रीन के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-
पाउडर सनस्क्रीन क्या है?
पिछले कुछ समय में पाउड सनस्क्रीन काफी पॉपुलर हुए हैं। यह खासतौर से स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए डिजाइन किए गए है। सेटिंग पाउडर की तरह दिखाई देने वाले पाउडर सनस्क्रीन स्किन को ग्रीस-मुक्त और मैटिफाइंग लुक देते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर सेंसेटिव है, तो ऐसे में पाउडर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। यह ना केवल स्किन पर बेहद लाइट होते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को लंबे समय तक चिपचिपा होने से बचाते हैं।
पाउडर सनस्क्रीन में क्या होता है?
पाउडर सनस्क्रीन मुख्य रूप से जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे यूवी ब्लॉकर्स से बने होते हैं। इन्हें आप अपने मेकअप रूटीन से समझौता किए बिना दोबारा अप्लाई कर सकती हैं। इसे ब्रश की मदद से स्किन पर आसानी से अप्लाई किया जा सकता है। इन दिनों मार्केट में टिंटेड पाउडर सनस्क्रीन मिलते हैं, जिन्हें अप्लाई कररने से स्किन पर एक ब्रॉन्ज्ड शाइन भी आता है।
पाउडर सनस्क्रीन कैसे लगाएं?
पाउडर सनस्क्रीन को अप्लाई करना बेहद ही आसान है। यह आपके कॉम्पैक्ट पाउडर के समान एक पाउडर है। पाउडर सनस्क्रीन आमतौर पर ऐप्लिकेटर ब्रश या स्पंज के साथ आता है, जिसके कारण इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। आपको बस इतना करना है कि पाउडर वाले सनस्क्रीन वाले स्पंज या ब्रश को सीधे चेहरे पर लगाएं।
मिताली जैन