कहीं खून में बढ़ तो नहीं रहा बैड कोलेस्ट्रॉल, पहचानें इस तरह

By मिताली जैन | Oct 17, 2022

शरीर के कई तरह के कार्यों को पूरा करने के लिए कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है। हालांकि, अगर शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए तो यह हद्य रोग सहित अन्य कई परेशानियों की वजह बन सकती है। शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है- गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल। जहां गुड कोलेस्ट्रॉल शरीर की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में मददगार होता है, वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल नसों में जमा होकर दिल के दौरे या स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा सकता है। यूं तो इसके लक्षण जल्द नजर नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी आप कुछ संकेतों के जरिए इसे पहचान सकते हैं-


बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत

आमतौर पर, यह माना जाता है कि कोलेस्ट्रॉल के लेवल को चेक करने के लिए ब्लड टेस्ट करवाना आवश्यक होता है। लेकिन फिर भी आपका शरीर कुछ बदलावों के जरिए रक्त में बढ़े हुए बैड कोलेस्ट्रॉल के संकेत देता है-


- ब्लड प्रेशर का बढ़ जाना

- बहुत अधिक थकान महसूस होना

- सीने में दर्द या जी मिचलाना

- हाथ-पैरों में ठंडक का अहसास होना या उनका सुन्न हो जाना

- सांस लेने में समस्या अनुभव करना 

- मतली या उल्टी होने का अहसास होना

- बहुत अधिक पसीना आना

इसे भी पढ़ें: कहीं आपको थायरॉइड कैंसर तो नहीं, पहचानें इन लक्षणों से

बैड कोलेस्ट्रॉल को कैसे करें नियंत्रित

बैड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखने के लिए आपको कुछ उपायों को अपनाने की आवश्यकता है-

- साल में एक बार अपना फुल बॉडी चेकअप अवश्य करवाएं। 

- अगर आपकी उम्र 45 साल से अधिक है तो हर साल कोलेस्ट्रॉल को चेक करवाना आवश्यक है।

- अपनी डाइट पर विशेष रूप से ध्यान दें। हाई फैटी फूड व ट्रांस फैट का सेवन ना करें।

- प्रोटीन, विटामिन व मिनरल युक्त संतुलित आहार लें। अपनी डाइट में फाइबर रिच फूड्स जैसे साबुत अनाज, दाल व बीन्स आदि को प्राथमिकता दें।

- खुद को फिजिकल रूप से एक्टिव रखें। दिन में कम से कम आधा घंटा शारीरिक कसरत से लिए अवश्य निकालें।

- शराब व धूम्रपान बिल्कुल भी ना करें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स