अंडा खाने के हैं शौकीन, तो इस तरह बनाएं एग रोल

By मिताली जैन | Jul 19, 2019

अंडा बहुत से लोगों को खाना पसंद होता है। वैसे तो अधिकतर लोग इसे सुबह नाश्ते में खाते हैं, लेकिन ईवनिंग स्नैक के लिए भी यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। अंडे की मदद से बहुत कुछ बनाया जा सकता है और इसलिए आप इसे कई तरह से खा सकते हैं। ऐसी ही एक मजेदार रेसिपी है एग रोल। एग रोल को आप घर पर बेहद आसानी से बची हुई रोटियों की मदद से बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका−

इसे भी पढ़ें: झटपट तैयार करें टमाटर पनीर, हर किसी को आएगी पसंद

सामग्री−

अंडा

नमक

एक टीस्पून मिक्स हर्ब सीजनिंग

एक टीस्पून कालीमिर्च पाउडर

ऑयल

बची हुई रोटियां

शेजवान सॉस

टोमेटो केचप

बारीक कटे प्याज

बारीक कटी शिमला मिर्च

बारीक कटे टमाटर

बारीक कटे स्प्रंगि अनियन

प्रोसेस्ड चीज़

इसे भी पढ़ें: अंडे को बनाएं इस अंदाज में, हर कोई पूछेगा रेसिपी

विधि− अंडा रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक अंडे तोड़कर उसमें थोड़ा सा नमक, मिक्स हर्ब्स, काली मिर्च डालकर अच्छे से फेंटे। अब एक पैन को गर्म करें और उसमें अंडा डालकर तभी एक रोटी भी डालें। अब इसे पकाएं। जब यह एक तरफ से पक जाए तो दूसरी तरफ से भी पलटकर सेंके। आपकी अंडा रोटी बनकर तैयार है।

 

इसे एक प्लेट में निकालें। अब इसके उपर थोड़ी सी शेजवान सॉस, टोमेटो कैचप, बारीक कटा प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, स्प्रंगि अनियन का ग्रीन भाग, प्रोसेस्ड चीज़ डालकर अच्छी तरह रोल करें।

इसे भी पढ़ें: घर पर ही बनाएं लाजवाब मलाई चाप, लोग कहेंगे वाह क्या स्वाद है

इसके बाद आप एक फॉयल पेपर में इसे रैप करें, ताकि इसकी फिलिंग गिरे नहीं। 

 

आपका मजेदार घर का बना हुआ एग रोल तैयार है। आप इसी तरह अपनी इच्छानुसार एग रोल तैयार कर सकते हैं।

 

नोटः अगर आप इसमें शेजवान सॉस और टोमेटो कैचप नहीं डालना चाहते तो आप इसमें हरी चटनी, फ्रैंकी मसाला या चाट मसाला डालकर भी इसे तैयार कर सकते हैं। 

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार