जनिए क्या है कैट एग्जाम और कैसे करें इसकी तैयारी

By वरूण क्वात्रा | Dec 05, 2019

कैट जिसे कॉमन एडमिशन टेस्ट है, यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा आईआईएम यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है। जो छात्र स्नातक के बाद मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें कैट एग्जाम को पास करना होता है। इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं, लेकिन केवल चंद छात्र ही इसे पास कर पाते हैं। अगर आप मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टेशन में दाखिला लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले कैट की जमकर तैयारी करनी होगी। तो चलिए जानते हैं इस एग्जाम के बारे में−

इसे भी पढ़ें: समुद्री जीवन में रखते हैं रूचि तो बनाएं मरीन बायोलॉजी में कॅरियर

क्या है कैट

कैट का पूरा नाम है कॉमन एडमिशन टेस्ट। यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम सीमा निर्धाीरित नहीं होती। हालांकि अगर आप इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास हों और आपके कम से कम 50 फीसद अंक जरूर होने चाहिए। वैसे अगर आप स्नातक के आखिरी वर्ष में हैं तो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप कैट एग्जाम को पास कर लेते हैं तो उनका अस्थायी रूप से दाखिला हो जाता है। 

 

ऐसे करें तैयारी

कैट एग्जाम के बारे में जानने के बाद मन में यह सवाल उठता है कि इसकी तैयारी कैसे करें ताकि आप पहली बार में ही इसे क्लीयर कर लें। कैट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। एग्जाम क्लीयर करने के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जाता है। परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: म्यूजिक से करते हैं खासा प्यार, तो यहां बनाएं कॅरियर

अन्य टिप्स

जब आप एग्जाम की तैयारी शुरू करें तो सबसे पहले पुराने एग्जाम पेपर जरूर देखें। इससे आपको एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों और एग्जाम पैटर्न का आइडिया हो जाएगा। चूंकि पेपर आपको सुनिश्चित समय में पूरा करना होता है, इसलिए आपको इसकी प्रैक्टिस की जरूरत होती है। इसलिए पेपर की तैयारी करते समय टाइम टेबल बनाएं और तय समय में ही सब्जेक्ट पूरा करें। वैसे तो इस एग्जाम की तैयारी में छह महीने का समय पर्याप्त होता है। लेकिन अगर आप खुद से तैयारी नहीं कर पा रहे तो इसके लिए अलग से कोचिंग की मदद भी ले सकते हैं।

 

जिस विषय में आप कमजोर हैं, उस पर अतिरिक्त ध्यान दें और अतिरिक्त स्टेस ना लें। 

 

- वरूण क्वात्रा

 

प्रमुख खबरें

ISRO ने Elon Musk की SpaceX के साथ सहयोग क्यों किया? सैटेलाइट GSAT-N2 को किया सफलतापूर्वक किया गया लॉन्च

Air Pollution Alert| Delhi-NCR की दम घोंटू हवा के कारण स्कूल बंद, DU-JNU में ऑनलाइन क्लास शुरू, ये हुए बदलाव

Indira Gandhi Birth Anniversary: विरोधियों को चित करने की कला में माहिर थीं इंदिरा गांधी, जानिए क्यों बनाई थी वानर सेना

Rani Lakshmibai Birth Anniversary: स्वतंत्रता संग्राम की महान और अद्भुत नायिका थीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई