खुद को फिट रखने के लिए शिल्पा शेट्टी की तरह करें वीरभद्रासन

By मिताली जैन | Aug 31, 2021

शिल्पा शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ में इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। पति राज कुन्द्रा के जेल जाने के बाद शिल्पा को लेकर हर दिन नई−नई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, इस बुरे दौर में भी शिल्पा ने अपने मन को शांत रखने के लिए योग का सहारा लिया है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीरभद्रासन करते हुए एक वीडियो शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो के साथ वीरभ्रदासन करने के फायदों के बारे में भी बताया है। तो चलिए जानते हैं वीरभद्रासन करना आपके लिए किस तरह होगा लाभदायक−

इसे भी पढ़ें: बैलेंसिंग और कोर स्ट्रेन्थ के लिए भाग्यश्री की इस फेवरिट एक्सरसाइज को आप भी करें

योग है बेहद महत्वपूर्ण

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने जीवन में योग का महत्व बताया है। शिल्पा के अनुसार, यह उनके लिए सकारात्मक, केंद्रित और संतुलित रहने का सबसे अच्छा उपाय है। सबसे शांत लेकिन स्फूर्तिदायक दिनचर्या में से एक है 'वीरभद्रासन, मलासन, और गतिशील हिप ओपनिंग। इन योग आसनों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के असंख्य लाभ हैं।

इसे भी पढ़ें: यास्मीन कराचीवाचा ने बताएं डेस्क पर बैठे बॉडी को स्ट्रेच करने की एक्सरसाइज

शिल्पा ने बताए वीरभद्रासन के फायदे

वहीं अगर वीरभद्रासन के फायदों की बात हो तो उसके बारे में भी शिल्पा ने इस पोस्ट में बताया है। शिल्पा ने लिखा है कि वीरभद्रासन जांघों, पिंडलियों, टखनों, बाहों, कंधे और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और खिंचाव में मदद करता है। यह बॉडी पॉश्चर, फोकस, संतुलन, स्थिरता में भी सुधार करता है, और परिसंचरण और श्वसन के लिए बहुत अच्छा है।


 

ऐसे करें वीरभद्रासन

वीरभद्रासन करना बेहद ही आसान है। इसे करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 


- सबसे पहले मैट बिछाकर उसके ऊपर एकदम सीधे खड़े हो जाएं।

- अब दोनों पैरों को थोड़ा ओपन करें।

- अब अपने एक साइड पर अपने पैरों को टि्वस्ट करें। इस दौरान आप आगे वाले पैर के घुटने को 90 डिग्री के एंगल पर मोड़ें।

- अब आप अपने दोनों हाथों को सिर के उपर ले जाते हुए नमस्कार मुद्रा बनाएं।

- अब अपनी कमर को मोड़ते हुए जितना संभव हो सके, पीछे की ओर झुकें और कुछ देर के लिए इसी पॉश्चर में रूकें।

- उसके बाद आप सामान्य अवस्था में लौट आएं।

- अब दूसरी साइड से भी यही प्रोसेस दोहराएं।

- आप बारी−बारी से दोनों पैरों से इस आसन का अभ्यास करें। आप अपनी क्षमतानुसार इस आसन का अभ्यास कर सकते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत