सारा अली खान के इन एथनिक लुक्स को रिक्रिएट करें दिखें स्टाइलिश

By मिताली जैन | Jul 03, 2021

सारा अली खान एक ऐसी अदाकारा है, जिन्होंने बेहद कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग व क्यूटनेस के अलावा, उनका स्टाइल भी फैन्स को बेहद भाता है। यूं तो सारा के वार्डराब में कई डिफरेंट स्टाइल के आउटफिट मौजूद हैं, लेकिन एथनिक वियर कैरी करना वह बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी एथनिक वियर की मदद से अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो सारा के इन लुक्स आईडियाज ले सकती हैं−

इसे भी पढ़ें: बहन की शादी में लहंगा पहनने के लिए माधुरी दीक्षित के इन 5 लुक्स से लें आईडियाज

येलो लहंगा लुक

 

 

इस लुक में सारा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन येलो ब्लाउज व लहंगा कैरी किया है, जिस पर बेहद खूबसूरत एंब्रायडरी की गई है। इसके साथ गोल्ड ज्वैलरी उनके लुक को और भी खास बना रही है। वहीं सटल मेकअप और ब्रेड हेयरस्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया है।


ब्लू लहंगा लुक

 

 

यह सारा का एक रॉयल लुक है, जिसे आप वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में सारा ने प्लेन ब्लू ब्लाउज के साथ एंब्रायडिड लहंगे को कैरी किया है। इस लुक में लॉन्ग एंब्रायडिड जैकेट सारा को एक स्टाइलिश टच दे रही है। सटल मेकअप, ओपन हेयर और नथ से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।


व्हाइट चिकनकारी सूट

 

 

केजुअल्स में एक एलीगेंट और स्टाइलिश लुक पाने के लिए सारा अली खान के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में सारा ने व्हाइट चिकनकारी सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने प्लेन व्हाइट चूड़ीदार को पेयर किया है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सारा ने इसके साथ मल्टीकलर लहरिया चुनरी को भी कैरी किया है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही हैं। मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर और नो मेकअप लुक से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें: वन शोल्डर आउटफिट की दीवानी हैं हिना खान, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें

शरारा सूट लुक

 

 

इस तस्वीर में सारा अपनी दादी के साथ नजर आ रही हैं। इस लुक में उन्होंने लाइट कलर का अर्थ टोन का प्लेन शरारा सूट पहना है, लेकिन फिर भी वह बेहद ही गार्जियस लग रही हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट को पेयर किया है।


मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

मणिपुर में अपहृत चिकित्सा अधिकारी को बचाया गया, पांच लोग गिरफ्तार

मुंबई में कार डिवाइडर से टकराई, दो छात्रों की मौत

इजराइल और हिज्बुल्ला ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम