अपने गानों पर नचाना है दुनिया को तो म्यूजिक कंपोजिंग के क्षेत्र में देखें कॅरियर

By वरूण क्वात्रा | Aug 11, 2020

संगीत का मन−मस्तिष्क पर एक गहरा प्रभाव पड़ता है। व्यक्ति चाहे खुश हो या दुख, अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए अक्सर संगीत का सहारा लेता है। दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जो संगीत से अनछुआ होगा। संगीत को शब्द देने का काम करते हैं म्यूजिक कंपोजर। म्यूजिक कंपोजर जिन्हें संगीतकार भी कहा जाता है, वह पॉप से लेकर जैज व क्लासिकल आदि कई तरह के गानों पर काम करते हैं। अगर आप एक रचनात्मक व्यक्ति हैं और संगीत के प्रति जुनून रखते हैं तो बतौर म्यूजिक कंपोजर अपना एक उज्ज्वल भविष्य देख सकते हैं−


शैक्षिक योग्यता

इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है। हालांकि शिक्षा आपके काम को आसान बनाती है। इस विषय में कोर्स करने के लिए आपका 12वीं पास होना बेहद आवश्यक है। इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट से लेकर बैचलर, डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल कोर्स मौजूद हैं। अगर आप एक या दो म्यूजिकल इंस्टूमेंट की जानकारी है तो कंपोजिंग करना आपके लिए काफी आसान होगा।

इसे भी पढ़ें: सेना में अफ़सर बनना है तो चुनें नेशनल डिफेंस एकेडमी

व्यक्तिगत योग्यता

कॅरियर एक्सपर्ट बताते हैं कि एक म्यूजिक कंपोजर बनने के लिए आपका रचनात्मक होना बेहद जरूरी है। इसके साथ−साथ आपके भीतर संगीत के प्रति जुनून व उससे प्यार होना चाहिए। यूं तो संगीत बनाने में एक से दो घंटे का समय लगता है, लेकिन कई बार एक रचना को पूरा करने में कई दिन भी लग जाते हैं। इसलिए आपके भीतर धैर्य होना भी उतना ही जरूरी है। अगर आप इस क्षेत्र में सफलता के स्तर तक पहुंचना चाहते हैं तो आपके भीतर धैर्य के साथ−साथ दृढ़ता, अपने काम के प्रति लग्न व कड़ी मेहनत करनी जरूरी है। अगर आप एक भी हिट गाना देने में सक्षम हो पाते हैं तो इससे आपके कॅरियर को बेहद फायदा होता है। इसके अलावा आपको एक या दो वाद्य यंत्रों को बजाना आना चाहिए। 


संभावनाएं

कॅरियर एक्सपर्ट कहते हैं कि म्यूजिक कंपोजिंग यकीनन एक कठिन काम है। यह एक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है, इसलिए इस फील्ड में अपनी जगह बनाने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इस क्षेत्र में आप म्यूजिक कॉपीस्ट से लेकर कंपोजर असिस्टेंट, म्यूजिक प्रोफेसर, म्यूजिक जर्निलस्ट या म्यूजिक क्रिटिक्स, वीडियो गेम इंडस्टी, रिकॉर्डिंग कंपनी, एडवरटाइजिंग कंपनी या फिल्म व टेलीविजन मीडिया आदि में आसानी से काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग के क्षेत्र में इस तरह बनाएं कॅरियर

प्रमुख संस्थान

द म्यूजिक स्कूल बैंगलोर, बैंगलोर

देशभगत यूनिवर्सिटी, पंजाब

जेडी वुमन्स कॉलेज, पटना

मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई

अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी


वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

Health Tips: सीने में जमे बलगम को आसानी से निकाल देगा ये देसी काढ़ा, जल्द मिलेगा आराम

Black Warrant से लेकर The Sabarmati Report तक, इस हफ़्ते की OTT पर रिलीज़ होने वाली फिल्म

Pariksha Pe Charcha 2025 के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, अब तक 2.79 करोड़ से अधिक ने कराया पंजीकरण

Harshvardhan Rane की सनम तेरी कसम 2 कब रिलीज़ हो रही है? Mawra Hocane की वापसी की उम्मीद