कुछ हल्का खाने का मन हो तो बनाएं कॉर्न पुलाव

By मिताली जैन | Mar 01, 2021

रविवार का दिन हो तो कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन करता ही है। दरअसल, छुट्टी के दिन हम सभी रिलैक्सिंग मूड में होते हैं और इसलिए किचन में बहुत अधिक वक्त बिताने का मन नहीं करता। हो सकता है कि आप भी यही सोच रही हों कि इस संडे क्या बनाया जाए। अगर आप भी कुछ हल्का और डिलिशियस खाना चाहती हैं तो कॉर्न पुलाव तैयार कर सकती हैं। चावल की मदद से बनने वाली यह डिश बनाने में जितनी आसान होती है, खाने में उतनी ही लाजवाब होती है। तो चलिए जानते हैं कि कॉर्न पुलाव बनाने के लिए आपको क्या करना होगा−

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बनाएं लहसुन का चटपटा अचार, जानिए इसकी विधि

सामग्री−

तीन चौथाई कप मकई के दाने उबले हुए

डेढ़ कप चावल करीबन आधे घंटे तक भिगोए हुए

1 बड़ा चम्मच तेल

काली मिर्च 5−6

लौंग 4−5

दालचीनी एक छोटा टुकड़ा

हरी इलायची 3−4

1 बड़ा चम्मच अदरक−लहसुन का पेस्ट 

प्याज 1 मध्यम कटा हुआ

नमक स्वाद अनुसार

हल्दी पाउडर 

हरी मिर्च तिरछी कटी हुई

इसे भी पढ़ें: स्वाद और सेहत से भरपूर होती है हरियाली गोभी की सब्जी, बनाएं कुछ इस तरह

विधि−

कॉर्न पुलाव बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप पहले एक कुकर लें और उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, हरी इलायची डालकर एक मिनट के लिए चलाएं। अब इसमें अदरक−लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का भूनें। अब इसमें प्याज, हरी मिर्च व हल्दी डालकर चलाएं। प्याज गोल्डन कलर के हो जाने के बाद इसमें चावल डालें और करीबन दो मिनट के लिए हिलाएं। अब इसमें पानी और कॉर्न डालें। साथ ही स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें। लिड लगाकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें। धीमी आंच पर दो सीटी आने तक इसे पकाएं।


बस आपके कॉर्न पुलाव बनकर तैयार है। आप इसे दही, चटनी या रायते के साथ सर्व कर सकते हैं।


कॉर्न पुलाव बनाने वालों का कहना है कि इसे कई तरीकों से बनाया जा सकता है। मसलन, आप इसमें कॉर्न के अलावा अपनी पसंद की सब्जी जैसे मटर, टमाटर, शिमलामिर्च, पनीर आदि को भी मिक्स करके इस कॉर्न पुलाव को और भी ज्यादा हेल्दी और टेस्टी बना सकते हैं। वैसे सिर्फ कॉर्न व प्याज के साथ भी इसका टेस्ट गजब का आता है।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा

Recap 2024: इस साल इन पांच बड़ी योजनाओं का मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया तोहफा

Bollywood Wrap Up | MTV Hustle 4 के विनर बने रैपर लैश्करी, सियाही ने जीता ओजी हसलर का खिताब