इन टिप्स को अपनाने के बाद हाथ−पैर नहीं होंगे सुन्न

By मिताली जैन | Mar 31, 2020

जब कभी लोग एक ही मुद्रा में बैठे रहते हैं तो हाथ−पैर सुन्न पड़ जाते हैं। उसके बाद हाथ−पैरों में झनझनाहट होने लगती हैं। उस दौरान हाथ−पैर काम नहीं करते और उन पर आपका कंटोल नहीं होता। मसलन, अगर आप पैर हिलाने की कोशिश करें तो वह हिलता नहीं है। शरीर के अंग सुन्न होने की मुख्य वजह वहां पर रक्त संचार की कमी है। जब शरीर के किसी अंग पर दबाव पड़ता है और वहां पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन व रक्तसंचार नहीं हो पाता तो झनझनाहट का अहसास होता है। वैसे तो यह बेहद आम बात है और हर किसी ने इस स्थित किा सामना किया है। हालांकि अगर बार−बार आपको यह समस्या होती है तो आपको गंभीर होने की जरूरत है। वैसे आप कुछ टिप्स को अपनाकर इस समस्या से बच सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में−

 

इसे भी पढ़ें: जानिए, गर्भावस्था में महिला को कितनी देर सोना चाहिए

जानें कारण

अगर आप चाहते हैं कि आपको बार−बार हाथ−पैरों के सुन्न होने की समस्या न हो तो आपको पहले इसके कारण को जानना होगा। कई बार कुछ बीमारियों जैसे थायराइड, मधुमेह, स्ट्रोक व अन्य कई बीमारियों के कारण भी हाथ−पैरों के सुन्न होने की समस्या होती है। इसलिए अगर आपको बार−बार यह समस्या हो तो एक बार चेक जरूर करवाएं। जब आपको वास्तविक कारण का पता होगा तो आपको इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह पर दवाई का सेवन भी कर सकते हैं। 


खानपान का ख्याल

हाथ−पैर सुन्न होने से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने खानपान पर ध्यान दें। दरअसल, बार−बार हाथ−पैरों के सुन्न होने का कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी होती है। अगर आपके शरीर में विटामिन बी−12, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम की कमी होती है तो इससे हाथ−पैर सुन्न होते हैं। इसलिए आप अपने आहार में इन सभी पोषक तत्वों को शामिल करें। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या है कीटोजेनिक डाइट, जानिए इसके लाभ और नुकसान

मालिश आएगी काम

अगर आपको शरीर के किसी खास हिस्से में बार−बार सुन्न होने की समस्या होती है तो ऐसे में आप मालिश की मदद ले सकते हैं। नियमित रूप से मालिश करने से रक्त संचार ठीक होता है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिससे हाथ−पैर बार−बार सुन्न नहीं होते। अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है तो मालिश से आपको काफी लाभ होगा। इसके अलावा आप नियमित रूप से व्यायाम और गर्म सिकाई भी करें।


मिताली जैन


प्रमुख खबरें

खालिस्तान समर्थक नहीं हैं.... मां के बयान से Amritpal Singh ने झाड़ा पल्ला, एक्स पर किए लंबे चौड़े पोस्ट में परिवार को दी चेतावनी

हिंडनबर्ग ने प्रकाशन से दो माह पहले अदाणी से संबंधित रिपोर्ट अपने ग्राहक से साझा की : SEBI

NEET-UG 2024 संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा की जबरदस्त प्रतिक्रिया, जैसे ही मैं बाहर निकलती हूं, लोग सोचते हैं...