यह वॉल आर्ट आईडियाज पूरी तरह से बदल देंगे आपके घर का लुक

By मिताली जैन | Aug 23, 2021

घर की दीवारें बहुत कुछ कहती हैं। वह आपके घर को ना केवल एक आधार देती हैं, बल्कि अगर इन्हें खूबसूरती के साथ सजाया जाए तो यह पूरी तरह से आपके घर का लुक ही बदल देती हैं। यूं तो घर की दीवारें सजाने के लिए आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन अगर एक बेस्ट वॉल डेकोर आईडिया की बात की जाए तो उसके लिए यकीनन वॉल आर्ट का नाम लिया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वॉल आर्ट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो पूरी तरह से आपके घर के लुक को बदलकर रख देंगे−

इसे भी पढ़ें: बेडरूम के लिए खरीदनी हैं परफेक्ट बेडशीट तो फॉलो करें यह टिप्स

सलेक्ट करें प्लेस

इंटीरियर डिजाइनर के अनुसार, जब आप वॉल आर्ट के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको पहले अपने प्लेस का सलेक्शन करना होगा। मसलन, अगर आप लिविंग रूम की दीवारों को अनोखे तरीके से सजाना चाहते हैं तो आप एक बिग साइज वॉल आर्ट पीस पर विचार कर सकते हैं। बिग साइज वॉल आर्ट पीसेस लिविंग रूम में एक फोकल प्वाइंट क्रिएट करते हैं। साथ ही इस तरह के पीसेस से आपका लिविंग रूम अधिक बिग, स्टाइलिश व स्पेशियस नजर आता है।


करें कुछ यूनिक

वॉल आर्ट का वास्तविक अर्थ है, अपनी क्रिएटिविटी को दीवारों पर उकेर देना। इसके लिए आपको थोड़ा लीक से हटकर सोचने की जरूरत है। मसलन, आप सिरेमिक प्लेट्स से लेकर बास्केट आदि की मदद से वॉल आर्ट डिजाइन बना सकते हैं और अपने घर को एक यूनिक लुक दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर सजाते समय ना करें यह गलतियाँ, खराब हो जाएगा पूरा लुक

नेचर इंस्पार्यड वॉल आर्ट

नेचर इंस्पार्यड वॉल आर्ट की खास बात यह होती है कि यह आपके घर के किसी भी कोने में काफी अच्छे लगते हैं, फिर चाहे बात लिविंग रूम की हो या बेडरूम की या फिर किचन की। नेचर इंस्पार्यड वॉल आर्ट में आप अलग−अलग नेचर पेंटिंग्स को वॉल पर सजा सकते हैं या फिर दीवार पर पेड़ की ब्रांचेस व जंगल को ही दीवार पर उकेरा जा सकता है। इसी तरह वुडन वॉल आर्ट या पक्षियों आदि को भी वॉल आर्ट में शामिल करके घर की शोभा बढ़ाई जा सकती है।


स्ट्रिंग आर्ट वॉल आर्ट

स्ट्रिंग आर्ट सिर्फ समर कैंप के लिए नहीं है। आप वॉश या स्प्लैश जैसे कुछ शब्दों को वॉशिंग एरिया या फिर बाथ एरिया में लगाएं। यह आपके घर के सबसे कॉमन एरिया को भी एक खूबसूरत लुक देने का एक बेहतरीन आईडिया है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Odisha : Patnaik ने भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार को लोगों के लिए दोहरा झटका करार दिया

Jewellery Designs: रॉयल लुक पाने के लिए पहनें ये लेयर नेकलेस सेट, गॉर्जियस नजर आएंगी आप

लोहड़ी पर घूमने का प्लान बनाएं दिल्ली-एनसीआर के पास इन जगहों पर, ट्रिप रहेगी मजेदार

लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं कनाडा के प्रधानमंत्री Trudeau : रिपोर्ट