समर्स में शार्ट हेर्यस के लिए ट्राई करें यह ब्रेड्स हेयरस्टाइल

By मिताली जैन | May 13, 2020

गर्मी के मौसम में बालों को मैनेज करना यकीनन काफी कठिन होता है। लम्बे बालों में तो महिलाएं अक्सर बन स्टाइल बना लेती हैं, लेकिन अगर आपके हेर्यस शार्ट हैं तो ऐसे में यह आपको अधिक परेशान कर सकते हैं, क्योंकि इनसे बन बनाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए समर्स में आपको ऐसा हेयरस्टाइल बनाने की जरूरत होती है, जो ना सिर्फ आपके बालों को आसानी से मैनेज कर पाएं, बल्कि इससे आपका लुक भी निखरकर सामने आए। समर्स में शार्ट हेर्यस के लिए ब्रेड लुक काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज हम आपको समर्स में शार्ट हेयर के लिए कुछ ब्रेड हेयरस्टाइल के बारे में बता रहे हैं−

 

इसे भी पढ़ें: पार्लर जाने की ज़रूरत नहीं, घर पर ही ऐसे करें फ्रूट फेशियल

हाफ अप ब्रेडेड बन

यह हेयरस्टाइल शार्ट से लेकर मीडियम व लॉन्ग लेंथ तक की लड़कियां आसानी से बना सकती हैं। साथ ही यह स्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है। इस ब्रेड स्टाइल को बनाने के लिए आप टॉप हाफ सेक्शन लेकर पहले उससे ब्रेड बनाएं। अब इसे रैप करते हुए बन का लुक दें। आखिरी में आप इसे पिन की मदद से सिक्योर करें। अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन के लिए इस स्टाइल को बना रही हैं तो अपने बन को फूलों की  मदद से सजा भी सकती हैं।


टू ब्रेड स्टाइल

ब्रेड का यह लुक आपको एक क्यूट लुक देता है। अमूमन बचपन में हम सभी ने इस ब्रेड स्टाइल को बनाया है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप बालों को सेंटर पार्टिंग करके दोनों साइड ब्रेड बनाएं। आपका टू ब्रेड स्टाइल रेडी है।


टि्वन ब्रेड स्टाइल

अगर आप दोनों साइड से ब्रेड नहीं बनाना चाहतीं तो ऐसे में टि्वन बे्रड स्टाइल बनाया जा सकता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप दोनों साइड से ब्रेड बनाते हुए पीछे की तरफ लाएं। इसके बाद आप बैक में दोनों ब्रेड को ज्वॉइन करके एक ही ब्रेड बना लें। आखिरी में उसे एक पिन की मदद से सिक्योर करें।

 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इन 5 टिप्स के जरिए रखें अपनी त्वचा का ख्याल, बना रहेगा निखार!

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप सारे बालों में ब्रेड बनाना नहीं चाहतीं तो ऐसे में आप फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल बनाकर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप फ्रंट सेक्शन से थोड़े बाल लेकर उससे फ्रेंच ब्रेड बनाते जाएं। इसके बाद आप लास्ट में ब्रेड को पिन की मदद से सिक्योर करें। आप बैक के हेर्यस को यूं ही ओपन रहने दें। इस तरह का फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल आपको एक यंग लुक देता है।


मिताली जैन


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत