इन देशों में घूमने के लिए नहीं करने पड़ेंगे लाखों रूपए खर्च

By मिताली जैन | Sep 08, 2020

जब भी किसी दूसरे देश में घूमने की बात होती है तो अक्सर बहुत से लोग सिर्फ इसलिए अपना मन मसोसकर रह जाते हैं कि इसके लिए उन्हें काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ेंगे। खासतौर से, एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए विदेश जाना और घूमना यकीनन एक सपने जैसा ही है। जिसे पूरा करने की उनकी इच्छा तो होती है, लेकिन हिम्मत कभी नहीं जुटा पाते। हालांकि कुछ देश ऐसे भी होते हैं, जहां पर घूमने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और इसलिए आप वहां पर बिना किसी झिझक के जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में−


भूटान

जब बजट में विदेश घूमने की बात हो तो उसमें भूटान का नाम सबसे पहले आता है। यहां घूमने के लिए आपको अपनी जेब के साथ समझौता नहीं करना पड़ेगा। यहां पर आने वाले विजिटर्स को कई बेहतरीन पैकेज मिलते हैं, जिससे वह कम दाम में भी यहां घूमने का पूरा आनंद उठा सकते हैं। यहां पर आपको कई अंचभित करने वाली घाटियों से लेकर मैजेस्टिक मोनास्ट्री तक काफी कुछ देखने को मिलता है। इस देश का मुख्य आकर्षण ताकत्संग मठ है जो एक उच्च पर्च पर स्थित है। यहां पर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर तक का माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में एक है पुडुचेरी

श्रीलंका

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक के रूप में घोषित श्रीलंका यकीनन एक सुंदर देश है, जहां पर आपको कुछ बेहतरीन परिदृश्यों देखने को मिल सकते हैं। 2000 से अधिक वर्षों की संस्कृति वाले इस देश में सुंदर समुद्र तटों से प्राचीन किलों और स्मारकों तक देखने के लिए बहुत कुछ है। वैसे तो आप यहां कभी भी जा सकते हैं, लेकिन यहां जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से अप्रैल तक का माना जाता है।


थाईलैंड

इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एशियाई देश अपने खूबसूरत समुद्र तटों और द्वीपों से अधिक के लिए जाना जाता है। पटाया और बैंकाक में असाधारण नाइटलाइफ़ से लेकर कोह समुई के सफेद रेत के समुद्र तटों तक, आराम और रोमांच का एक पूरा पैकेज है जो यकीनन आपकी छुट्टी को मजेदार और यादगार बनाता है। इसके अतिरिक्त, यह स्थान भारत से यात्रा करने वाले सबसे सस्ते देशों में से एक भी माना जाता है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल की शुरूआत है।

इसे भी पढ़ें: 'बीच' के अलावा, गोवा में ये भी हैं घूमने लायक जगहें

वैसे तो इस लिस्ट में और भी कई देशों जैसे नेपाल, मलेशिया, ताइवान आदि को शामिल किया जा सकता है। लेकिन अभी कोरोना संक्रमण के कारण कहीं पर भी यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। इसलिए अभी आप यात्रा करने का विचार कुछ समय के लिए टाल दें तो ही बेहतर होगा।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?