जानिए वैक्सिंग से पहले और बाद में स्किन का कैसे रखें ख्याल

By मिताली जैन | Dec 07, 2020

आज के समय में हेयर रिमूवल के कई तरीके मौजूद हैं। लेकिन फिर भी महिलाएं वैक्सिंग को ही अधिक प्राथमिकता देती हैं। हालांकि बॉडी से हेयर रिमूवल का यह तरीका थोड़ा सा दर्दनाक है, लेकिन जब आप इस तरीके को अपनाती हैं तो इससे बाल जड़ से निकल जाते हैं। जिसके कारण जल्दी बाल दोबारा नहीं आते और आपको एक सॉफ्ट स्किन मिलती है। हालांकि वैक्सिंग करवाने से पहले और बाद में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको वैक्सिंग के दौरान दर्द कम हो और बाद में आपको स्किन में इरिटेशन, दाने निकलना, रेडनेस व अन्य स्किन प्रॉब्लम ना हो। तो चलिए जानते हैं कुछ स्किन केयर टिप्स के बारे में−

इसे भी पढ़ें: फाउंडेशन अप्लाई करते समय अगर करेंगी यह गलतियां तो नहीं मिलेगा परफेक्ट लुक

वैक्सिंग से पहले

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप वैक्सिंग करवाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको पहले कुछ टिप्स अपनाने चाहिए। इससे बॉडी हेयर आसानी से निकल जाएंगे और आपको दर्द भी काफी कम होगा। 


वैक्सिंग से पहले बालों को ट्रिम करें। वैक्स के दौरान लंबे बालों को हटाने से काफी दर्द होता है। 

- वैक्सिंग से एक−दो दिन पहले स्किन कोएक्सफोलिएट करें। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा। साथ ही इससे अंदरूनी बालों को भी हटाना काफी आसान होगा। हालांकि इस बात का ख्याल रखें कि आप स्किन को ओवर−एक्सफोलिएट ना करें। इससे आपकी स्किन सेंसेटिव हो जाती है।

- वैक्सिंग से पहले शॉवर लेना चाहिए। इससे फॉलिकल्स ओपन अप होते हैं और फिर हेयर रिमूवल काफी आसान हो जाता है।

- आप जिस बॉडी पार्ट पर वैक्स करवाने का मन बना रही हैं, वहां पर डियोड्रेंट, मेकअप, लोशन, साबुन, पाउडर, परफ्यूम या सेल्फ−टैनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में रूखी स्किन का रखना है ख्याल तो इन चीजों को कहें ना

वैक्सिंग के बाद 

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, वैक्सिंग के बाद आपको स्किन के रेडनेस या हल्की जलन का अनुभव हो सकता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं। जैसे−

- वैक्स एरिया को बार−बार टच करने या फिर स्क्रैच करने से बचें।

- अगर आप नहा रही हैं तो ऐसे में गर्म पानी की जगह सादे पानी या फिर ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

- सनबाथ लेने या फिर किसी भी तरह से यूवी किरणों के संपर्क में आने से बचें। इससे आपको वैक्स एरिया में इरिटेशन हो सकती है।

- टाइट फिटिंग कपड़ों को भी पहनने से बचें। 


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत