PM Modi France Visit: फ्रांस की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जानें 3 दिन के दौरे में क्या होगा खास

By अभिनय आकाश | Jul 13, 2023

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस के लिए रवाना हुए। वह दो दिन (13 जुलाई और 14 जुलाई) देश में रहेंगे। 14 जुलाई (शुक्रवार) को पीएम मोदी वार्षिक बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जिसमें 269 सदस्यीय भारतीय त्रि-सेवा दल की भागीदारी होगी। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भी बातचीत करेंगे।

इसे भी पढ़ें: PM Modi in France: डिफेंस डील, ट्रेड और डिप्लोमेसी...पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का ये है पूरा शेड्यूल

फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी का अबू धाबी जाने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर कहा कि पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। अन्य कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है। पीएम मोदी ने अपनी यूएई यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि 15 तारीख को मैं आधिकारिक यात्रा के लिए यूएई में रहूंगा। मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करूंगा। मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत से भारत को ताकत मिलेगी। यूएई मित्रता और हमारे देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगा।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा से लौटकर 15 जुलाई को जाएंगे UAE, राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से करेंगे मुलाकात

फ्रांस में पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री शाम लगभग 4 बजे (भारतीय मानक समय) पेरिस पहुंचेंगे और ओरली हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

लगभग शाम 7.30 बजे (आईएसटी), पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे।

लगभग 8.45 बजे (IST), पीएम मोदी फ्रांस की प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे

पीएम मोदी अगली बार रात करीब 11 बजे (आईएसटी) प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इसके बाद, लगभग 00:30 बजे (IST), पीएम मोदी एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे, जिसकी मेजबानी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन करेंगे।

पीएम मोदी का प्रस्थान वक्तव्य

फ्रांस और यूएई की अपनी यात्रा पर, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि मैं अपने मित्र, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस की यात्रा कर रहा हूं।

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन