By Anoop Prajapati | Oct 14, 2024
महाराष्ट्र में 2019 में हुए अंतिम विधानसभा चुनाव में चंद्रपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार किशोर गजानन जोरगेवार ने भारतीय जनता पार्टी के लगभग 24 साल के किले को ध्वस्त करते हुए जीत दर्ज की थी। उन्होंने नानाजी शामकुले को परास्त करके जीत हासिल की थी। जो 10 साल तक इस सीट से विधायक रहे थे। किशोर गजानन जोरगेवार का जन्म 17 दिसंबर 1968 को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में हुआ था। इससे पहले वे शिवसेना से जुड़े थे। वे यंग चंदा ब्रिगेड, चंद्रपुर और विदर्भ बुरुड समाज के अध्यक्ष भी हैं ।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चंद्रपुर से ही पूरी की। वे चंद्रपुर जिले के आम लोगों के लिए बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने जैसे विभिन्न मुद्दों पर 14 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। वे शिक्षा, रोजगार, शहर के विकास और अन्य सभी आम समस्याओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। चंद्रपुर के लोगों ने उनके सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें "जनता का नेता" भी कहा है। जिले की राजनीति और सामाजिक ढांचे में उनका व्यापक अनुभव है। वे श्री कन्याका नगरी सहकारी बैंक के बोर्ड निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने पिछड़े वर्ग के युवाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे युवा चंदा ब्रिगेड, चंद्रपुर और विदर्भ बुरुद समाज के अध्यक्ष हैं।