Kiren Rijiju ने PM Modi से मिली चादर निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चढ़ाई, मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स में भेजी

By रितिका कमठान | Jan 03, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर भेजी है। इस चादर को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू दिल्ली स्थित निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंचे है। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई चादर चढ़ाई है।

 

हजरत निजामुद्दीन औलिया पर चादर देने के बाद इस खास चादर को निजामुद्दीन स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर लेकर पहुंचे है। अब इस चादर को अजमेर दरगाह पर भेजा जाएगा। चादर भेजे जाने की परंपरा के संबंध में सूफी फाउंडेशन के प्रमुख और अजमेर दरगाह के गद्दी नशीं हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चादर भेजे जाने की परंपरा भारत की आजादी से ही चली आ रही है। देश के प्रधानमंत्री 1947 से ही दरगाह पर चादर भेज रहे है।

 

किस्मत की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेंट की गई चादर को हजरत निजामुद्दीन दरगाह लाने पर किरेन रिजीजू ने कहा कि ये हमारे लिए किस्मत की बात है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गई चादर अजमेर शरीफ के लिए चादर है। हमें उसे यहां पेश करने और अजमेर शरीफ तक पहुंचाने का मौका मिला है। 

 

बता दें कि इस दौरान किरेन रिजीजू ने हाल ही में हुए विवाद को लेकर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोगों के सवालों के जवाब नहीं मिल सकते है। सरकार और प्रधानमंत्री के पक्ष को लेकर मैं वहां जाउंगा। उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दी चिश्ती के उर्स पर लोगों के जीवन में खुशहाली और शांति की कामना भी की है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा

ओडिशा के जाजपुर में हुई दुर्घटना में दो बहनों की मौत

दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में धमाका : चार लोगों की मौत, 32 अन्य घायल