Sidharth Malhotra के लिए Kiara Advani ने रखा Karwa Chauth का व्रत, ससुराल से साझा की तस्वीरें

By एकता | Nov 01, 2023

बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियों में शुमार कियारा आडवाणी आज अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं। अभिनेत्री 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की थी, जिसके सोशल मीडिया पर जमकर चर्चे हुए थे। शादी के बाद आज कियारा ने अपने पति के लिए करवा चौथ का पहला व्रत रखा है, जिसकी कुछ झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Abhishek Kumar और Khanzaadi बनें Bigg Boss 17 के पहले कपल, जानें अब तक किन-किन प्रतियोगियों को घर में प्यार हुआ


पहले करवा चौथ के लिए कियारा आडवाणी दिल्ली में अपने ससुराल में मौजूद हैं। अभिनेत्री कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिल्ली आई थी। बीती रात उन्होंने ससुराल में अपने पहले करवा चौथ की तैयारियों की झलक शेयर की। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मेहंदी की तस्वीर साझा की है। तस्वीर में, अभिनेत्री ने अपने हाथ पर मेहंदी से एक सितारा बनाया हुआ है। उनकी ये मेहंदी की झलक देखते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बन गयी। फैंस उनके पहले करवा चौथ की स्पेशल मेहंदी देखने के लिए बेसब्र हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Viral Video । Rekha ने छुए Shatrughan Sinha के पैर, सोशल मीडिया यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल


करवा चौथ की मेहंदी से पहले कियारा ने अपने ससुराल से 'फीस्ट डे' की झलक शेयर की थी। ये एक वीडियो थी, जिसमें किसी को दो पैनकेक पर शहद छिड़कते हुए देखा जा सकता है। कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में शुमार हैं। दोनों के करोड़ों चाहनेवाले हैं। इन दोनों की लव स्टोरी की शुरूआती फिल्म 'शेहशाह' के सेट से शुरू हुई थी।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं : Nana Patole

Voting on One Nation One Poll Bill: बिल को स्वीकार करने को लेकर दोबारा हुई वोटिंग, पक्ष में 269 वोट, विरोध में पड़े 198, अब मिनी संसद में होगी चर्चा

लड़ाई जारी रखना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया: Assad

भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि 18 दिसंबर को बीजिंग में वार्ता करेंगे : चीनी विदेश मंत्रालय