Kia Motors भारत में हर छह महीने में लॉन्च करेगी 1 नई कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019

अनंतपुर (आंध्र प्रदेश)। दक्षिण कोरिया की वाहन बनाने वाली कंपनी किया मोटर्स वाहन क्षेत्र में नरमी के बावजूद भारत को लेकर उत्साहित है और उसने हर छह महीने में नया वाहन पेश करने की योजना बनायी है। कंपनी अगले साल की शुरूआत में लक्जरी बहु-उपयोगी वाहन (एमपीवी) कार्निवल पेश करेगी। कंपनी का दावा है कि सुविधाओं के मामले में यह देश में अपनी तरह का पहला वाहन होगा। किया मोटर्स का यह भी मानना है कि सरकार ने कंपनी कर में कटौती समेत सुधारों को लेकर जो कदम उठाये हैं, उससे अगले वित्त वर्ष से आर्थिक वृद्धि तेज होगी और वाहनों की मांग बढ़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: बैंकों से गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को कर्ज मिलने में आया सुधार: शक्तिकांत दास

दक्षिण कोरियाई कंपनी की पूर्ण अनुषंगी किया मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री तथा विपणन प्रमुख मनोहर भट्ट ने आंध्र प्रदेश में अनंतपुर में पहले कारखाने के उद्घाटन के मौके पर ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि भारत में काफी संभावनायें हैं। इसी संभावना को देखते हुए हम अगले साल जनवरी-फरवरी में नया मॉडल कार्निवल लाएंगे। यह लक्जरी एमपीवी होगी। उन्होंने कहा कि कार्निवल अपनी तरह का पहला वाहन होगा। यह 6 से 8 सीट वाली बड़ी और काफी आरामदायक कार होगी। सुविधाओं और विशेषताओं के मामले में इस तरह का गाड़ी अभी भारतीय बाजार में नहीं है।

इसे भी पढ़ें: RBI ने रेपो दर में नहीं किया कोई बदलाव, आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाया

कंपनी के एक अन्य अधिकारी के अनुसार इसकी कीमत 30 लाख रुपये से ऊपर होगी। अल्टो जैसी कम कीमत वाली कार लाने के बारे में पूछे जाने पर भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के वाहन लाने की हमारी योजना नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगले साल की शुरूआत में होने वाली वाहन प्रदर्शनी में हम 8 से 10 लाख की श्रेणी में वाहन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की रूचि बदल रही है और उसके अनुसार हम वाहन लाएंगे। हमारी हर छह महीने में नया मॉडल लाने की योजना है।

इसे भी पढ़ें: भारती एयरटेल के बोर्ड ने चार अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी

नये निवेश के बारे में पूछे जाने पर भट्ट ने कहा कि अनंतपुर कारखाने की उत्पादन क्षमता तीन लाख इकाई सालाना है। तीन पाली के बजाए हम फिलहाल केवल दो पाली में काम कर रहे हैं। यानी अभी क्षमता का दो तिहाई ही उपयोग हो पा रहा है। इस कारखाने में कंपनी फिलहाल एसयूवी सेल्टोस बना रही है। अगस्त में पेश इस गाड़ी की अब तक 75,000 इकाइयां बुक हो चुकी है। विशेषज्ञ इसे कंपनी का शानदार प्रदर्शन बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेल्टोस को लेकर ग्राहकों की जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे हम बहुत खुश हैं।

इसे भी पढ़ें: लार्सन एंड टुब्रो को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कई ठेके

निर्यात से जुड़े एक सवाल के जवाब में किया मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत हमारे लिये प्राथमिकता वाला बाजार है। फिलहाल हमारा जोर घरेलू बाजार पर है। हम यहां से निर्यात भी करेंगे लेकिन अभी हम घरेलू बाजार पर ध्यान दे रहे हैं। वाहन क्षेत्र में मौजूदा नरमी के बारे में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नरमी है। मांग में 12-13 प्रतिशत की कमी आयी है। लोगों की खरीदने की इच्छा कम हुई है और इसका कारण कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति का उतना अच्छा नहीं होना है जो 2-3 साल पहले थी। यह पूछे जाने पर कि वाहन कंपनियां आखिर कितनी वृद्धि चाहती हैं, उन्होंने कहा कि यहां काफी संभावना है। भारत मे प्रति 1,000 लोगों पर केवल 32 कारें हैं जबकि चीन में 130 है। वहीं अमेरिका और यूरोप में प्रति 1,000 लोगों पर 800 से 900 वाहन हैं।

प्रमुख खबरें

शहरी मांग में कमी, कीमतों में तेजी के बाद एफएमसीजी उद्योग को 2025 में सुधार की उम्मीद

गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करना पड़ा भारी! जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें