खरगे, राहुल ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से कांग्रेस पर भरोसा बरकरार रखने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान आरंभ होने के बाद मंगलवार को लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और उम्मीद जताई कि प्रदेश में न्याय युक्त शासन तथा लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरकरार रहेगा।

उन्होंने मिजोरम के मतदाताओं से बदलाव के लिए मतदान करने का आह्वान किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों से एक बार फिर कांग्रेस की भरोसे की सरकार रहने की अपील की।

खरगे ने एक्स पोस्ट किया, ‘‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है। हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा।’’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।’’ उन्होंने किसानों का कर्ज़ माफी, जाति जनगणना, 500 रुपये के गैस सिलेंडर समेत कांग्रेस की कई गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने मिजोरम के संबंध में कहा, ‘‘मिज़ोरम के लोग अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों, भूमि, जंगल और मिज़ो जीवन शैली की रक्षा करना चाहते हैं। वे शांतिपूर्ण, स्थिर, विकासोन्मुख सरकार चाहते हैं। आज इसे चुनने का समय आ गया है।’’

खरगे ने यह भी कहा, ‘‘बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहली बार के मतदाताओं का स्वागत है। मिजोरम की हमारी बहनों और भाइयों से बड़ी संख्या में भाग लेने और बदलाव लाने का आग्रह है।’’

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सदस्यता अभियान पर तेलंगाना में पार्टी नेताओं से मुलाकात की

शिवपुरी जिले में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

जयपुर में सड़क हादसे में किशोर व युवती की मौत

लाडकी बहिन योजना को बंद करने की ताकत किसी में नहीं है: मुख्यमंत्री शिंदे