UP Election Results: पिछड़ने के बावजूद केशव मौर्य का ट्वीट, सिराथू में भारी अंतर से खिलेगा कमल

By अंकित सिंह | Mar 10, 2022

उत्तर प्रदेश में चुनावी नतीजों के लिए मतगणना जारी है। भाजपा ने शुरुआती रुझानों में 270 सीटों से ज्यादा पर अपनी बढ़त बना ली है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के बढ़त के बावजूद भी इसके चर्चा खूब हो रही है। हालांकि केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि सिराथू में भारी अंतर से कमल खिलेगा। अपने ट्वीट में केशव मौर्य ने लिखा कि सिराथू में भारी अंतर से कमल खिलेगा, साइकिल पंचर है,उसे बनाने में 25 साल लगेगा ! उन्होंने कहा कि नई हवा है। सपा सफ़ा है। बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं! अपने ट्वीट में मौर्य ने कहा कि सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सफ़ाया होता देख भाजपा ही नहीं संपूर्ण प्रदेश ख़ुश है। अब तक के रुझानों के मुताबिक पार्टी के दिग्गज नेता और सिराथू सीट से उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था। 

प्रमुख खबरें

विधानसभा चुनाव के लिए Baramati सीट पर मतदाताओं का ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मिनी उत्तर प्रदेश, Nalasopara विधानसभा सीट पर रोचक होगा चुनावी मुकाबला

महाराष्‍ट्र की हॉट सीट बनी Dindoshi सीट पर मुकाबला हुआ शिवसेना VS शिवसेना, जानिए किसका रहेगा दबदबा