Kerala: वामपंथी सरकार के कर प्रस्तावों के खिलाफ यूडीएफ का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2023

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने तीन फरवरी को केरल विधानसभा में पेश किए गए बजट में वामपंथी सरकार द्वारा घोषित ‘कर प्रस्तावों’ के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू किया। सोमवार को यहां राज्य सचिवालय और 13 जिलों के कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए विपक्षी मोर्चे ने वित्त मंत्री केएन बालगोपाल द्वारा प्रस्तुत राज्य के बजट से “सभी जनविरोधी सिफारिशों” को वापस लेने की मांग की।

यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन सिर्फ सांकेतिक है। यूडीएफ तब तक आंदोलन जारी रखेगी जब तक सरकार बजट में प्रस्तावित ‘जनविरोधी करों’ को वापस नहीं ले लेती। विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कोझिकोड में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की। सतीशन ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के काफिले का ‘रास्ता साफ’ करने के नाम पर कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर गिरफ्तार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: Bulandshahr में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने पूछा, “उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि किसी को ऐहतियातन हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए। किस अधिनियम के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है? मुख्यमंत्री क्यों डर रहे हैं?” सतीशन मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में समापन समारोह का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने पिनराई विजयन सरकार पर दो प्रतिशत ईंधन उपकर लगाने और जल कर बढ़ाने के लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने “सार्वजनिक धन की बर्बादी कर” आम आदमी के लिए जीवन कठिन बना दिया है।

प्रमुख खबरें

शिंदे को मोदी से उम्मीद, फडणवीस को संघ का साथ, Maharashtra में CM पर सस्पेंस और राष्ट्रपति शासन की शंका!

हार से बौखलाए संजय राउत पूर्व CJI चंद्रचूड़ को ठहराया जिम्मेदार, बोले- शिवसेना और NCP मोदी-शाह की गुलाम

पाकिस्तान में भड़की हिंसा, सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक, जमकर काटा बवाल, छह लोगों की मौत

दिल्ली कैपिटल्स के लिए Rishabh Pant ने लिखा भावुक पोस्ट, जानें LSG के बल्लेबाज ने क्या-क्या लिखा?