नगर निकाय चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 22 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए केजरीवाल 31 मार्च को प्रचार शुरू करेंगे।
केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस माह के अंत में चुनाव प्रचार करेंगे। पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था। अब पार्टी की सारी उम्मीदें दिल्ली में नगर निकाय चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं।