सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे केजरीवाल के मंत्री, भाजपा सरकार को भी घेरा

By अनुराग गुप्ता | Jan 29, 2021

नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को खाली कराने का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने बिजली और पानी दोनों ही रोक दिए लेकिन फिर भी भारतीय किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत वहां से हिले नहीं और न ही उनके समर्थक। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के लिए पानी के ट्रैंकर भेजे और अब आम आदमी पार्टी के नेता अलग-अलग सीमाओं पर किसानों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन: यूपी गेट पर बढ़ा प्रदर्शनकारी किसानों का हुजूम, अतिरिक्त बल को हटाया गया 

इसी बीच सिंघू बॉर्डर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा पहुंचे। जहां पर उन्होंने किसानों के लिए की गईं व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान राघव चड्ढा ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राघव चड्ढा ने कहा कि आज भाजपा की सरकार अन्नदाता तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंचने दे रही है।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने सीएम से पानी, बिजली और टॉयलेट्स की सुविधा के लिए निवेदन किया था। रात को ही यहां व्यवस्था कर दी गई थी। मैं निरीक्षण करने आया हूं कि कोई दिक्कत तो नहीं आ रही।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार