बसपा प्रमुख मायावती के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर आपत्ति जतायी है और राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले निगम चुनाव मतपत्रों के जरिए कराए जाने पर बल दिया। केजरीवाल ने मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सूत्र ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह राज्य चुनाव आयोग को एमसीडी चुनाव मतपत्रों के जरिए कराने को कहें।’’ इसके पहले मायावती ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल किए थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके पहले दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने भी अरविंद केजरीवाल से निगम चुनाव मत्रपत्रों से कराए जाने का आग्रह किया था।
आप के जरनैल सिंह ने भी चुनावों में मतपत्रों के इस्तेमाल की मांग की। आप सूत्रों ने कहा कि पंजाब में 33 विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपीएटी का उपयोग किया गया। पार्टी चुनाव आयोग से अनुरोध करेगी कि वह हासिल किए गए मतों की संख्या से उनकी जांच करें। उन्होंने कहा कि चुनाव निकाय के समक्ष औपचारिक रूप से मामला उठाने के पहले पार्टी सबूत एकत्र कर रही है।