Breaking: केजरीवाल अंदर, संजय सिंह अब बाहर, सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, राजनीतिक गतिविधियों में ले सकेंगे हिस्सा

By अभिनय आकाश | Apr 02, 2024

ऐसे वक्त में जब अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। आम आदमी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान एक बड़ी राहत मिल गई है। शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत मिल गई है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है कि उनमें ये पहली जमानत है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 6 महीने से ज्यादा कस्टडी में रखा गया। पर्याप्त सबूत उनके खिलाफ नहीं है। ईडी ने कहा कि जमानत पर हमें कोई ऐतराज नहीं है। कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तें निचली अदालत से तय होंगी। संजय सिंह की देर शाम या कल सुबह तक रिहाई संभव बताई जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले अक्टूबर में दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, अदालत ने कहा कि जमानत को मिसाल नहीं माना जा सकता, जबकि जांच एजेंसी ने कहा कि उसे सिंह को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है। कोर्ट ने कहा कि वो राजनीतिक व्यक्ति है और राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर कोई रोक नहीं रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: ऐक्शन में सुनीता केजरीवाल, मिलने पहुंचे सभी विधायक, जानें क्या है AAP की आगे की रणनीति?

कोर्ट में क्या-क्या हुआ

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने स्पष्ट किया कि सिंह जमानत की अवधि के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के हकदार होंगे। पीठ ने यह भी कहा कि आदेश को नजीर नहीं माना जाएगा। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दोपहर 2 बजे ईडी की ओर से यह रियायत दी. पूर्वाह्न सत्र में सुनवाई के दौरान पीठ ने एसवी राजू से इस बारे में निर्देश प्राप्त करने को कहा था कि क्या सिंह को और हिरासत में रखने की जरूरत है। दोपहर 2 बजे जब पीठ दोबारा बैठी तो राजू ने कहा कि गुण-दोष पर जाए बिना, मैं जमानत मामले में अजीबोगरीब तथ्यों पर रियायत दूंगा। पीठ ने सिंह की ओर से वरिष्ठ वकील डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें सुनने के बाद ईडी का रुख पूछा और कहा कि अनुमोदक-दिनेश अरोड़ा द्वारा दोषमुक्ति संबंधी बयान दिए गए थे और कोई पैसा बरामद नहीं किया गया था। पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, कोई निशान नहीं है।

प्रमुख खबरें

‘संडे मार्केट’ ग्रेनेड हमला मामले में बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार

Prabhasakshi Exclusive: Russia-Ukraine War को कैसे बंद करवाएंगे Donald Trump?

Bollywood Wrap Up | Athiya Shetty हुईं प्रेग्नेंट, क्रिकेटर KL Rahul संग शेयर की खुशखबरी

Prabhasakshi Exclusive: Netanyahu ने Israel की War Strategy में जो बदलाव किये हैं उससे क्या बड़ा असर पड़ने वाला है?