Bollywood Wrap Up | Athiya Shetty हुईं प्रेग्नेंट, क्रिकेटर KL Rahul संग शेयर की खुशखबरी

By रेनू तिवारी | Nov 08, 2024

.........................................................................................................

अथिया शेट्टी हुईं प्रेग्नेंट, केएल राहुल संग शेयर की खुशखबरी

सुनील शेट्टी जल्द ही नाना बनने वाले हैं

केएल राहुल ने  घोषणा की वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं

सुनील शेट्टी के बेटी और दामाद 2025 में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे

पोस्ट में लिखा- 'हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है 2025' 

साथ ही इसमें बेबी के फुटप्रिंट बने हुए हैं

.........................................................................................................

37 साल बाद 'रामायण' की उर्मिला से मिले लक्ष्मण

सुनील लहरी ने साथ में शेयर की वीडियो और तस्वीरें

37 सालों में पूरी तरह बदल चुकी हैं रामायण की उर्मिला

सुनील लहरी ने अंजलि व्यास के साथ शेयर किया वीडियो

सालों बाद अंजलि व्यास की झलक देखकर फैंस भी बेहद खुश हैं

सीता के रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई थीं अंजलि व्यास

.........................................................................................................

शूटिंग में सुनील शेट्टी को लगी थी चोट

शूटिंग में एक्शन सीन पड़ा था भारी

चोटिल होने के बाद सुनील शेट्टी अब ठीक हो गए हैं

63 साल में भी दमदार बॉडी और धांसू एक्शन

सुनील शेट्टी इन दिनों 16 प्रोजे्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं

.........................................................................................................

एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल में ही बड़ा खुलासा किया 

अजीब बीमारी से जूझ रहे अर्जुन कपूर

7 साल छिपाने के बाद अर्जुन कपूर का छलका दर्द

एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान वो माइल्ड डिप्रेशन में थे अर्जुन

उन्होंने मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए थेरेपी का सहारा लिया

डिप्रेशन और थेरेपी वाला हिस्सा पिछले साल शुरू हुआ

.........................................................................................................

'क्राइम पेट्रोल' एक्टर की 35 साल में मौत

एक्टर नितिन चौहान ने 35 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है

एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है

एक्टर की को-एक्ट्रेस ने उनकी मौत की पुष्टि की है

नितिन चौहान अलीगढ़, यूपी के रहने वाले थे

उनका परिवार आज भी अलीगढ़ में ही रहता है

नितिन की आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति 

2022 में सब टीवी के एक डेली सोप हुई थी

लोग समझ नहीं पा रहे कि अचानक एक्टर ये सब कैसे हुआ

.........................................................................................................

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति मुर्मू ने श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव अब मानसिक चुनौती नहीं, बस टीम के लिए खेलना चाहता हूं : KL Rahul

Prabhasakshi Vichar Sangam 6 दिसम्बर को दिल्ली में, रक्षा-सुरक्षा-राजनीति-अर्थव्यवस्था-धर्म से जुड़े मुद्दों पर नामचीन हस्तियां प्रस्तुत करेंगी अपने विचार

दिल्ली: नेब सराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या