केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का कैग से ऑडिट कराने का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के रिकॉर्ड का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से ऑडिट कराने का आदेश दिया है।

सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 15 साल के रिकॉर्ड का ऑडिट कराया जाएगा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी का ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के बीच दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं को लेकर पिछले महीने से खींचतान चल रही है।

प्रमुख खबरें

लेबर पार्टी के विजेताओं में केरल में जन्में सोजन जोसेफ भी शामिल, कंजर्वेटिव पार्टी के नेता डेमियन ग्रीन को दी मात

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 53 अंक फिसलकर 79,996 पर बंद

राहुल द्रविड़ के बेरोजगार होने वाले मजाक पर गंभीर हुआ पाक पत्रकार, पीसीबी को दे डाली सलाह तो भारतीय फैंस ने लगाई लताड़

Delhi Floods: बाढ़ से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार का एक्शन, ईस्ट दिल्ली में बना फ्लड कंट्रोल रूम