Kejriwal दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के तीसरे समन पर भी नहीं हुए पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया।

आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। आप ने कहा कि केजरीवाल एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन दावा किया कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है।

पार्टी ने कहा , ‘‘चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया है? नोटिस केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है।’’ केजरीवाल को बुधवार को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

आप के संयोजक केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है, इससे पहले उन्हें ईडी ने दो नवंबर और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

प्रमुख खबरें

दर्द के लिए जबरदस्त है यह आयुर्वेदिक उपाय, गर्म पानी में डालें ये चींजे औ पी जाए, दर्द होगा दूर

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, वर्किंग कमेटी ने लिया फैसला

अहमदाबाद के स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़ी 8 वर्षीय बच्ची, संदिग्ध हृदयाघात से मौत

Kangana Ranaut ने इमर्जेंसी की रिलीज से पहले Anupam Kher की मां से आशीर्वाद लिया | Watch Video