अहमदाबाद के स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़ी 8 वर्षीय बच्ची, संदिग्ध हृदयाघात से मौत

By रेनू तिवारी | Jan 10, 2025

शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के एक स्कूल की लॉबी में बेहोश होकर गिर पड़ी 8 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज में अहमदाबाद के ज़ेबर स्कूल की कक्षा 3 की छात्रा को बेचैनी महसूस होने से पहले स्कूल की लॉबी में टहलते हुए देखा जा सकता है और फिर वह एक बेंच पर बैठ जाती है। बेंच पर बैठने से पहले वह अपने सीने पर हाथ रखे हुए दिखाई देती है।

 

इसे भी पढ़ें: एरो इंडिया 2025 की शुरुआत, बेंगलुरु में ड्रोन, गुब्बारों पर लगा बैन


कुछ देर बाद वह बेहोश हो जाती है, जिसके बाद आस-पास मौजूद कुछ शिक्षक उसकी मदद के लिए दौड़े। शिक्षकों ने बच्ची को सी.पी.आर. देने की कोशिश की और उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: भिखारियों को वापस किया डिपोर्ट, मुस्लिम देश का ये कदम देख शर्म से डूब मरेगा पाकिस्तान


स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा के अनुसार, बच्ची को पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। हालांकि, शुक्रवार को वह अस्वस्थ लग रही थी और स्कूल की लॉबी में एक बेंच पर बैठी थी, तभी वह बेहोश हो गई।


सिन्हा ने कहा कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि मौत का कारण हृदयाघात है। लड़की के माता-पिता मुंबई में रहते थे, और वह अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी।

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह

WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?

बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, HC ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Amrit Bharat Train: रेल यात्रियों को अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी, अब जनरल कोच में मिलेगी प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं