सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के मुख्य दौर में पहुंचे कश्यप और मुग्धा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

सिंगापुर।भारत के पारूपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने मंगलवार को यहां सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाई।ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने क्वालीफिकेशन के अंतिम दौर में जापान के यु इगाराशी को 15-21 21-16 22-20 से हराकर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।कश्यप ने क्वालीफिकेशन के पहले दौर में मलेशिया के जून वेई चीम को 21-5 14-21 21-17 से हराया था।

इसे भी पढ़ें: पीवी सिंधू को सिंगापुर ओपन से फॉर्म में लौटने की उम्मीद

कश्यप पुरुष एकल के मुख्य वर्ग के पहले दौर में बुधवार को डेनमार्क के रासमुस गेम्के से भिड़ेंगे।युवा मुग्धा ने भी महिला एकल क्वालीफिकेशन दौर के मैच में अमेरिका की लारेन लैम के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 16-21 21-14 21-15 की जीत के साथ मुख्य ड्रा में जगह बनाई।मुग्धा बुधवार को मुख्य ड्रा के पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी।

 

इसे भी पढ़ें: मलेशिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में हारे श्रीकांत

 

भारत की अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की पुरुष युगल जोड़ी को पहले दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की डेनमार्क की छठी वरीय जोड़ी के खिलाफ 11-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।नरेंद्रन बालासुब्रमण्यन गीता और राफेल शेरोन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रही।

 

 

 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है