कश्मीर का मुद्दा गंभीर, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करना चाहता: हिना रब्बानी खार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2022

कश्मीर का मुद्दा गंभीर, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करना चाहता: हिना रब्बानी खार

दावोस। पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री मंत्री हिना रब्बानी खार ने मंगलवार को कश्मीर के मुद्दे को ऐसा विषय करार दिया “जिसके गंभीर होते हुए भी कोई उस पर बात नहीं करना चाहता।” उन्होंने कहा कि “70 वर्ष पुराने मसले’ के समाधान के बिना दक्षिण एशिया को एक करने और व्यापार को बढ़ाने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2022 के ‘दक्षिण एशिया का रणनीतिक दृष्टिकोण’ सत्र के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में खार ने यह बयान दिया।

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 के फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

चर्चा में शामिल एक सदस्य ने टिप्पणी की, कि भारत अब पाकिस्तान से ज्यादा चीन के प्रति चिंतित है। इस पर खार ने कहा, “मैं चीन को जाहिर तौर पर एक नजदीकी पड़ोसी और बड़े क्षेत्र के हिस्से के तौर पर देखती हूं जिसके हम सब हिस्से हैं।

इसे भी पढ़ें: बेटे अर्जुन के IPL में मौका नहीं मिलने को लेकर पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर- रास्ता मुश्किल, मेहनत जारी रखो

इसके साथ ही, मैं चीन के प्रति भारत के विरोध का समर्थन नहीं करती हूं, उसी प्रकार जैसे मैं किसी के भी प्रति विरोध का समर्थन नहीं करती।” कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मैं उस विषय पर ज्यादा बात नहीं करूंगी क्योंकि यहां आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है लेकिन यह विषय ऐसा है जिसके गंभीर होते हुए भी कोई उस पर बात नहीं करना चाहता।

प्रमुख खबरें

Disha Patani का लीक हुआ डिनर डेट वीडियो वायरल, नेटिज़ेंस ने इसे पीआर स्टंट बताया |  Viral Video  Watch

Disha Patani का लीक हुआ डिनर डेट वीडियो वायरल, नेटिज़ेंस ने इसे पीआर स्टंट बताया | Viral Video Watch

जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, न्यायमूर्ति सीडी सिंह को भी किया गया स्थानांतरित

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दी खुशखबरी, 2% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान

नाम नहीं काम में बहादुरी होना चाहिए, स्टालिन पर विजय ने साधा निशाना, बीजेपी से पूछा- क्या आपको तमिलनाडु से एलर्जी है?