Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ वीबी से करें प्यार तो गिफ्ट से कैसे इनकार, पत्नि को दे शानदार तोहफा

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 02, 2024

Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ वीबी से करें प्यार तो गिफ्ट से कैसे इनकार, पत्नि को दे शानदार तोहफा

करवा चौथ का त्योहार आने वाला ही ऐसे में सुहागिन महिलाओं ने तैयारियां शुरु कर दी होगी। वैसे तो पति-पत्नी के रिश्ते में छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखना जरुरी है। पति-पत्नी को एक दूसरे की खुशी के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करते रहना चाहिए। पति चाहे सालभर में अपनी बीवी को तोहफा न दे लेकिन करवा चौथ के खास मौके पर गिफ्ट जरुर देना चाहिए। अगर आप भी कंफ्यूज है कि पत्नी को गिफ्ट में क्या दें, तो हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कुछ बेस्ट गिफ्ट आईडियाज जो आपकी पत्नूी देखकर खुश हो जाएगी।

जूलरी गिफ्ट करें


इस करवा चौथ अपनी पत्नी को जूलरी गिफ्ट करें। हर महिला को गहने पहनने का काफी शौक होता है। महिलाओं को शौक होता है अलग-अलग तरह के गहने पहनने का, ऐसे में करवाचौथ पर आप उन्हें गोल्ड, चांदी या फिर डायमंड की जूलरी गिफ्ट कर सकते हैं।


फिटनेस वॉच


अगर आपकी वाइफ ने हाल में फिटनेस जर्नी चालू की है तो उन्हें एक बेहतरीन फिटनेस वॉच दे सकते हैं। यह गिफ्ट उनके काफी काम आने वाला है। बाजार में कई तरह की फिटनेस वॉच मिल जाएगी, अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।


प्रीमियम मेकअप प्रोडरक्ट


सोलह श्रृंगार महिलाओं का गहना होता है। ऐसे में आप अपनी वाइफ को कुछ प्रीमियम मेकअप प्रोडक्ट दे सकते हैं। आपकी पत्नि की विशलिस्ट की गई कोई आईटम गिफ्ट में दे सकते हैं।


नया फोन


आप करवा चौथ पर न्यूली लॉन्च फोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसे देखकर यकीनन उनके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है