By रितिका कमठान | May 28, 2023
भारत में बीते 9 वर्षों में मौजूदा प्रशासन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी एक प्रमुख फोकस क्षेत्र रहा है। भारत के राज्यों के बीच प्रासंगिक अवसंरचनात्मक सुविधाओं और निर्बाध कनेक्टिविटी को प्राप्त करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। इनमें से अधिकांश परियोजनाओं को देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के संबंध में सराकर ने देश भर में स्पीड और स्केल पर काम किया है। सरकार ने इस वर्ष बजट में इंफ्रास्ट्रक्टर पर खर्च करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये रखे है। देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में स्वदेशी वंदे भारत मेट्रो का संचालन सफलतापूर्वक हो रहा है। वहीं अब वॉटर मेट्रो से ट्रांसपोर्ट सिस्टम को जोड़ने की तैयारी भी हो गई है। देश भर के अलग अलग शहरों में इलेक्ट्रिक बसें भी तेजी से उतारी जा रही हैं, जिससे साबित होता है कि कनेक्टिविटी और विकास देश के हर राज्य से जुड़ रहा है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र है कि राज्यों के विकास से देश विकसित होगा।
वैश्विक हालातों को देखते हुए दुनिया भर में भारत को विकास का ब्राइट स्पॉट माना जा रहा है। दुनिया भारत के विकास की संभावनाओं को स्वीकार कर रही है। केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत की विश्व में जो साख बढ़ी है, उसमें एक बड़ी भूमिका केंद्र सरकार द्वारा ग्लोबल आउटरीच के प्रयास की भी है। भारत की बढ़ती हुई ताकत का बहुत बड़ा लाभ दूसरे देशों में रहने वाले केरल के लोग और इंडियन डायस्पोरा को भी मिल रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वंदे भारत एक्सप्रेस 11 जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड स्थानों को कवर करेगी।
वहीं कोच्चि में वॉटर मेट्रो की शुरुआत हुई है, जिसे भारत की शान माना जा रहा है। कोच्चि शहर के साथ निर्बाध संपर्क के लिए बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं के माध्यम से कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाली यह अपनी तरह की अनूठी परियोजना है। यह मेट्रो सिस्टम की तरह काम करेगा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोच्चि मेट्रो का टोकन भी इसमें उपयोग किया जा सकेगा। देश में पहली वॉटर मेट्रो शुरुआत में 10 द्वीपों को जोड़ने में पचहत्तर किमी की दूरी तय करेगी। कोच्चि मेट्रो पीएम मोदी के जीरो कार्बन एमीशन मिशन की ओर बढ़ते कदम का एक नमूना है। शुरुआत में इस परियोजना के तहत कुल तेईस इलेक्ट्रिक नौकाओं को चलाया जाएगा जिसे भविष्य में अठहत्तर तक बढ़ाया जाएगा। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित। इस परियोजना की मदद से ग्रीन शिपिंग का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
रेलवे से संबंधित भी कई अन्य प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण भी किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दादरा और नगर हवेली में चार हजार आठ सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। देश के हर क्षेत्र का संतुलित विकास हो सराकर का इसपर पूरा जोर है। वंचितों को वरीयता देना सुशासन की पहचान बनी है। केंद्र सरकार ने हर हर जरूरतमंद, हर वंचित वर्ग, वंचित क्षेत्र तक सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से तेजी से काम किया है। उन्होंने कोच्चि वाटर मेट्रो का जिक्र करते हुए कहा कि ये मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट है। इससे आसपास के रहने वाले लोगों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा, जो आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगा।
त्रिशूर पूरम महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
त्रिशूर के श्री सीताराम स्वामी मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया था। इस दौरान मंदिर विस्तार को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक सोने की परत वाला गर्भ गृह भगवान श्री सीताराम, भगवान अयप्पपा और भगवान शिव को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने पचपन फीट की भगवान हनुमान प्रतिमा की स्थापना की भी सराहना की और सभी को कुंभाभिषेकम के लिए बधाई दी।
नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट राष्ट्र को समर्पित
दमन और दीयू के सिलवासा में प्रधानमंत्री मोदी ने नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरे के दौरान ही उन्होंने नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को राष्ट्र को समर्पित किया। इसका शिलान्यास वर्ष दो हजार उन्नीस की जनवरी में किया गया था।
- इससे केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन एवं दीव के नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज में आवासीय परिसर सहित कई तरह की सुविधाएं हैं।
- प्रधानमंत्री ने सिलवासा के सायली मैदान में चार हजार आठ सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक की छियानवे परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें सड़कों का सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण और जल आपूर्ति योजना की विस्तार की परियोजनाएं शामिल है।
- प्रधानमंत्री ने दमन में देवका सीफ्रंट राष्ट्र को समर्पित किया। लगभग एक सौ पैंसठ करोड़ रुपये की लागत से करीब पांच दशमलव चार पांच किलोमीटर का सीफ्रंट बनाया गया है। देश में अपनी तरह का एक तटीय विहार स्थल बनाया गया है। भविष्य में यहां लग्जरी टेंट सिटी बनाने का प्रावधान किया गया है।