कर्नाटक: विजयपुरा में नुमाइश मैदान में झूले से गिरकर महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2024

विजयपुरा एक नुमाइश मैदान में ‘रेंजर’ झूले से गिरने के बाद 21 वर्षीय एक महिला की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब सात बजे हुई और मृतक की पहचान निकिता बिरादर के रूप में हुई है।

बिरादर अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ नुमाइश मैदान गई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का झूले पर लगा ‘सेफ्टी बार’ टूट गया और उसने जो सेफ्टी बेल्ट पहनी थी वह भी अलग हो गयी, जिसके कारण वह ऊंचाई से नीचे गिर गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रबंधक और झूला संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Flights Bombing Threat | इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा, स्पाइसजेट और अन्य 95 उड़ानों को बम से उड़ाने की ताजा धमकी

Photos | बला की खूबसूरत है श्रीदेवी की तीसरी बेटी, सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस में से एक, मां के निधन पर हो गयी थी बदहवास फिर...

एनपीएस वात्सल्य योजना से पैसे निकालने के क्या हैं नियम, जानें हर महीने कितने रुपये कर सकते हैं जमा?

Maharashtra Assembly elections: अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे और अजित पवार, मिली ये बड़ी सलाह