नाबालिग लड़की का बलात्कार किया फिर दी जान से मारने की धमकी, 3 गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2021

मंगलुरु। दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक भगवान सोनावने ने बताया कि बंतवाल ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान ऑटोरिक्शा चालक रिजवान, मोहम्मद कासिम और अजमल हुसैन के रूप में की है। पीड़िता की मां ने चार नवंबर को पुलिस में शिकायत की थी कि एक ऑटो चालक ने उनकी लड़की का यौन शोषण किया।

इसे भी पढ़ें: जनता जनार्दन-किसान अन्नदाता को सता कर मंदिरों में घण्टी बजाने से पाप नहीं धुलेंगे- दीपक शर्मा

पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और रिजवान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़िता ने पांच नवंबर को पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि पांच महीने पहले उससे दोस्ती करने वाले दो अन्य युवकों ने उसका यौन उत्पीड़न किया और बाद में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की (आईपीसी) की धारा 376 (डी), 506, 34 और पोक्सो कानून की अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Winter में चाहिए गुलाब जैसा निखार! घर पर बनाएं टमाटर-चुकंदर का सूप, नोट करे रेसिपी

South Korea Plane Crash । मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, अबतक 120 लोगों की मौत

गुलाबों के फूलों से बनाएं Homemade Moisturizer, सर्दियों में मिलेंगी खिली-खिली त्वचा

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल