अब ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं करीना कपूर खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

मुम्बई। हिंदी फिल्म जगत में 20 वर्ष पूरे करने जा रहीं अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह अब रहस्यमय और नकारात्मक किरदार निभाना चाहती हैं। अदाकारा ने 2004 में आई फिल्म ‘फ़िदा’ और 2012 में आई ‘हीरोइन’ में नकारात्मक किरदार निभाया था। ‘लैक्मे फैशन वीक विंटर / फेस्टिव 2019’ के दौरान करीना कपूर ने कहा कि मैं नकारात्मक किरदार निभाना चाहूंगी, अगर वह बेहतरीन हो तो। मैं बिल्कुल ऐसे किरदार करना चाहूंगी।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी के होंगे दो हिस्से, पर किसके लिये?

अक्षय कुमार के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ पर करीना ने कहा कि वह एक बेहद मनोरंजक फिल्म होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक अच्छी और मजेदार फिल्म होगी। ’’करीना ने कहा कि मुझे यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे। यह एक अलग विषय पर आधारित है और यह छुट्टियों के दौरान रिलीज हो रही है। फिल्म ‘गुड न्यूज’ क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान 27 दिसम्बर को रिलीज होगी। करीना यहां गौरी और नैनिका के लिए रैंप पर उतरी थीं।

प्रमुख खबरें

Russia ने मार गिराया अजरबैजान का प्लेन? 42 लोगों की मौत, एयरलाइंस क्रैश मामले में होश उड़ाने वाला खुलासा

Airtel outage| एयरटेल में गड़बड़ से देशभर में मोबाइल, ब्रॉडबैंड यूजर्स प्रभावित

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम