करीना का इरफान खान के साथ फिल्म करने का पूरा हुआ सपना

By श्वेता उपाध्याय | Mar 11, 2020

करीना कपूर खान ने आज तक अपनी अदाओं और अपनी अदाकारी से बहुत लोगों के दिलों पर राज किया है। और कहीं न कहीं आज की हर युवा अभिनेत्री उन्हें अपना आदर्श मानती हैं और उनके साथ काम करने की इच्छा रखती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीना किसके साथ काम करने के सपने देख रही थीं?

 

जी हाँ हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना से जब उनके 'अंग्रेज़ी मीडियम' के कोस्टार इरफ़ान खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'जब मुझे यह फिल्म ऑफर की गयी तो मैं उछल पड़ी थी। मैं अब तक बॉलीवुड के हर खान के साथ काम कर चुकी हूँ और इरफ़ान के साथ काम करने की मुझे लालच थी। तो जैसे ही यह फिल्म मुझे ऑफर की गयी मैंने झट से इस फिल्म के लिए हामी भर दी। यह मेरा एक सपना था कि मैं इरफ़ान के साथ काम करूँ।'

इसे भी पढ़ें: मशहूर अभिनेता सयाजी शिंदे और उनके दोस्तों ने पहाड़ किनारे लगी आग बुझाई

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना का एक छोटा लेकिन अहम किरदार है। इस फिल्म में वे लंदन की एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए नज़र आनेवाली हैं। अपने किरदार के बारे में बताते हुए करीना ने कहा कि 'मुझे नए और अलग किरदार निभाना हमेशा से ही बेहद पसंद रहा है, फिर चाहें मेरा किरदार छोटा हो या बड़ा मुझे इससे कभी कोई फर्क नहीं पड़ा है।' उन्होंने यह भी कहा कि 'इस फिल्म में पहली बार मैं एक पुलिस की भूमिका निभाने जा रही हूँ।'

 

करीना ने आगे बताते हुए कहा कि 'मुझे फिल्म हिंदी मीडियम बेहद पसंद आयी थी और मेरे हिसाब से यह फिल्म अपने आप में एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म थी। जिस तरह की इस फिल्म की कहानी थी मुझे लगता है इसका सीक्वल बनना लाज़मी था। वरना ऐसी कई और भी फिल्में हैं जिनके बिना वजह ही सीक्वल बनते जा रहे हैं।

 

करीना का कहना है कि उन्हें कभी कोई इतना ठोस किरदार या फिल्म ऑफर ही नहीं किया गया इरफ़ान के साथ इसलिए जब उन्हें 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए पूछा गया तो उन्होंने बिना दो राय रखे हाँ कह दी। करीना ने इरफ़ान खान के बारे में आगे बताते हुए कहा कि 'वे बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं। हर फ्रेम में वे अपने साथ-साथ बाकी सभी किरदारों के अभिनय में भी जान डाल देते हैं। उनकी मौजूदगी भर से ही बाकी किरदारों का आदर-सम्मान बढ़ जाता है।

 

इससे पहले भी एक इंटरव्यू में करीना ने इरफ़ान के बारे में कहा था कि वे इरफ़ान को ही बॉलीवुड का सबसे बड़ा खान मानती हैं। वैसे करीना की इस बात पर तो हम भी उनसे सहमति रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: ''तख्त'' पर खुल कर बोले विकी कौशल, जानें क्या कहना है रणवीर के बारे में!

फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ 13 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के पहले इरफ़ान खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सभी से यह फिल्म देखने के लिए आग्रह किया था और अपने स्वास्थ्य के चलते फिल्म को न प्रमोट कर पाने का दुःख भी जताया था।

 

बता दें कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए लगभग पूरा बॉलीवुड उतर आया है और हर कोई इरफ़ान और उनकी इस फिल्म का अपनी अपनी तरह से समर्थन कर रहा है।

 

- श्वेता उपाध्याय

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत