IPL 2025: 24 घंटे में भी विराट कोहली से छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 28, 2025

IPL 2025: 24 घंटे में भी विराट कोहली से छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने 24 घंटे के भीतर विराट कोहली से आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप छीन ली है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सुदर्शन से ऑरेंज कैप ली थी। सुदर्शन ने सोमवार को जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वह भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन जारी सीजन में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। 

 

 बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सुदर्शन ने 9 मैचों में 57.00 की औसत से 456 रन बनाए हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी पांच अर्धशतक लगा चुका है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन जुटाए हैं। उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके बल्ले से 10 मैचों में 427 रन निकले। उनका औसत 61.00 का है। लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा निकोलस पूरन चौथे नंबर पर हैं। 


आरआर वर्सेस जीटी मैच की बात करें सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। सुदर्शन की पारी का अंत महेश तीक्षणा ने 11वें ओवर में किया। इसके बाद गिल ने जोस बटलर के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप की। तीक्षणा ने 17वें ओवर में गिल का शिकार किया, जो सेंचुरी से चूक गए। जीटी कैप्टन ने 50 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 84 रन बनाए। गिल पिछले मैच में भी शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए थे। उन्होंने केकेआ के खिलाफ 55 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली थी।  

प्रमुख खबरें

Operation Sindoor के बाद जनता में छाई खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पीएम का जताया आभार

Operation Sindoor को लेकर आया अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने की मोदी की तारीफ

Delhi on High Alert | भारत में छिपे पाकिस्तानी प्रेमियों का जाग सकता है प्रेम!! दिल्ली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

Operation Sindoor All Update | सीमा पर हाई अलर्ट, एयरबेस तैयार... पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब देगी भारताय सेना, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गये 100 आतंकवादी