मुंबई। करण जौहर ने अपने हाल ही में जन्में जुड़वां बच्चों यश और रूही की नर्सरी डिजायन करने के लिए दोस्त और इंटीरियर डेकोरेटर गौरी खान को धन्यवाद दिया है। अपने घर में इसे एक नया ‘स्वर्ग’ बताते हुये 44 वर्षीय निर्देशक ने ट्विटर पर गौरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
करण ने ट्वीट किया, ‘‘गौरी खान ने बहुत प्यार और देखभाल के साथ मेरे बच्चों की नर्सरी तैयार की है.. यह मेरा स्वर्ग है। लव यू गौरी..।’’ उन्होंने अपनी और गौरी के साथ वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की है। कमरे में पशु और पक्षियों की पेंटिंग्स बनायी गयी हैं। करण अपने जुड़वां बच्चों को लेकर हाल ही में 29 मार्च को घर आए हैं।