लॉकडाउन में अपने बच्चों के साथ मिलकर इस तरह शाहरुख खान का मजाक बना रहे हैं करण जौहर

By रेनू तिवारी | Apr 04, 2020

लॉकडाउन के कारण हर कोई इस समय अपने घर में कैद है। ऐसे में लॉकडाउन हो जाने के कारण हमेशा शूटिंग में बिजी रहने वाले सितारों अपने घर पर क्या कर रहे हैं इसका काफी चर्चा है। लॉकडाइन में सितारों ने भी अपने घर के काम करना सीख लिया है। बॉलीवुड के सितारें अपने सोशल मीडिया पर रोज वीडियो या तस्वीरें शेयर करते है जिसमें वो अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं कि वह घर पर लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत के अनुसार ये हैं बॉवीलुड के टैलेंटिड एक्टर, कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की बात करें तो वो इस लॉकडाउन को अपने दो बच्चों के साथ एंजोय कर रहे हैं। करण अपने दो क्यूट बेबी यश और रूही के साथ घर पर मस्ती कर रहे है।

करण सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी शेयर करते है। करण की तरफ से शेयर की गई ताजा वीडियो में करण अपने बेस्टफ्रेंड शाहरुख खान का बच्चों के साथ मिलकर मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में घर पर बैठे-बैठे पड़ा राखी सावंत को दिमागी दौरा, कोरोना के डर से हुई ऐसी हालत

आप भी देखें करण जौहर का अपने बच्चों के साथ मस्ती का ये वीडियो


कारण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने बच्चों के पीछे-पीछे चल रहे है और उनसे पूछते है कि मेंरी कपड़ों की अलमारी में शाहरुख खान छिपे हुए है यश और रूही, शाहरुख खान को ढूंढकर दिखाओ। फिर यश और रूही करण जौहर के ड्रेसिंग रूम में जाने है और वहां एक पोस्टर पर हाथ रख कर कहते है ये रहे शाहरुख खान डाडा, करण उनकी इस बात पर हंसने लगते है और कहते है कि ये शाहरुख खान दादा नहीं हैं।


प्रमुख खबरें

प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य व्यवहार के लिए स्मृतियों में रहेंगे मनमोहन: बिरला

मनमोहन का निधन बड़ी क्षति, उन्हें सेवा और विनम्रता के लिए हमेशा याद किया जाएगा: मुर्मू

जयशंकर ने व्हाइट हाउस में एनएसए सुलिवन से मुलाकात की; क्षेत्रीय, वैश्विक विकास पर चर्चा की

Benazir Bhutto Death Anniversary: बेनजीर भुट्टो को विरासत में मिली थी सियासत, ऐसे बनी थीं पाकिस्तान की पहली महिला PM