मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपनी प्रेमिका गिन्नी की तस्वीर साझा की है। बहरहाल, कपिल ने यह साफ किया कि वह उनकी पत्नी नहीं हैं लेकिन वह चाहते हैं कि उनके प्रशंसक उनकी प्रेमिका का स्वागत करें क्योंकि ‘‘वही उनके जीवन में पूर्णता लेकर आयीं।’’
कपिल ने उनकी तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी पत्नी हैं.. उन्होंने मुझे पूर्ण किया है.. गिन्नी आपको बहुत बहुत प्यार.. कृपया उनका स्वागत करें.. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।’’ इससे पहले कपिल ने यह संकेत दिया था कि अपने टाइमलाइन पर वह जल्द ही कुछ बेहद ‘‘खूबसूरत’’ साझा करेंगे। अपनी प्रेमिका का परिचय कराने से पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हाय.. आप सभी प्रशंसकों के साथ मैं कुछ खूबसूरत साझा करना चाहता हूं.. बस 30 मिनट का इंतजार।''