कंगना रनौत-राजकुमार की ''Mental Hai Kya'' विवादों में फंसी, साइकीऐट्रिक सोसाइटी ने किया विरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

मुंबई। ‘इंडियन साइकीऐट्रिक सोसाइटी’ (आईपीएस) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को पत्र लिखकर कहा है कि कंगना रणौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के पोस्टर मनोरोग को गलत तरीके से पेश करते हैं। आईपीएस ने सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी को लिखे पत्र में कहा कि उसे ‘‘कई मामलों पर’’ आपत्ति है और एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स की फिल्म मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून 2017 की कई धाराओं का उल्लंघन करती प्रतीत होती है।

इसे भी पढ़ें: महेश भट्ट ने गुस्से में कंगना पर चप्पल फेंक कर मारी थी? क्या है पूरा सच!

पत्र में कहा गया, ‘‘हमें फिल्म के शीर्षक पर गंभीर आपत्ति है जिसके जरिए मनोरोग और मनोरोगियों को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और अमानवीय तरीके से दिखाया गया है।’’ उसने कहा, ‘‘हम फिल्म का शीर्षक तत्काल प्रभाव से बदलने की मांग करते हैं ताकि मानसिक स्वास्थ्य सेवा लेने वालों की गैरत को और नुकसान न पहुंचे।’

इसे भी पढ़ें: ''मणिकर्णिका'' के बाद एक्शन ड्रामा लेकर आने वाली हैं कंगना रनौत, स्क्रिप्ट फाइनल

आईपीएस ने कहा कि देश के हर नागरिक के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून 2017 का पालन करना आवश्यक है और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुक होना एवं इससे जुड़ी दकियानूसी सोच को बदलना कानूनी दायित्व है। उसने फिल्म से कानून का उल्लंघन करने वाली सामग्री हटाए जाने की भी मांग की।

प्रमुख खबरें

इटली की अदालत ने साल्विनी को अवैध रूप से प्रवासियों को हिरासत में रखने के आरोप से मुक्त किया

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव

राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे: पुलिस

जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, चालक गिरफ्तार