Kangana Ranaut का पुराना पोस्ट हुआ वायरल, फैंस ने लगाई लताड़, एक्ट्रेस ने Will Smith का थप्पड़ कांड किया था सपोर्ट

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 10, 2024

कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जब से कंगना के साथ थप्पड़ कांड वाला मामला सामने आया तबसे हर ओर सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हैं। इस घटना पर बी टाउन के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। लेकिन, इस दौरान कंगना का पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विल स्मिथ का थप्पड़ मारने पर साथ दिया था।

बता दें कि कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर अब तक कई फैंस ने अभिनेत्री का सपोर्ट किया है। लेकिन जब से विल स्मिथ वाला पोस्ट सामने आया है। तभी से फैंस का गुस्सा कंगना पर फूट रहा है।

कंगना की वायरल पोस्ट

दरअसल, साल 2022 में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था। विल की इस हरकत पर, कंगना सपोर्ट करती नजर आईं थीं। बता दें कि विल ने क्रिस को इस बात पर थप्पड़ मारा था कि स्टेज पर मजाक-मजाक में उनकी वाइफ पर कमेंट किया था। विल को यह बात ठीक नहीं लगी और उन्होंने क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने अकादमी से मांफी भी मांगी थी।

कगना ने कही थी ये बात

उस समय विल स्मिथ से जुड़ा मामला काफी फैला था। उनके सपोर्ट में कई लोगों ने बात की थी, जिसमें कंगना भी शामिल रहीं थी। तब एक्ट्रेस ने इस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था कि अगर वह विल की जगह होती,तो वह भी यही कदम उठातीं है। कंगना ने पोस्ट में लिखा था- अगर कोई बेवकूफ मेरी मां या बहन की बीमारी का इस्तेमाल मूर्खों को हंसाने के लिए करता है तो मैं उसे विल स्मिथ की तरह थप्पड़ मार दूंगी..।

कंगना की तुलना राखी सावंत से हुई

दरअसल, थप्पड़ कांड के बाद कंगना एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।  इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि कंगना की तुलना राखी सावंत से कर दी है। यूजर ने लिखा, अगर कंगना ने थप्पड़ मारने पर विल स्मिथ का साथ दिया था, तो CISF कॉन्स्टेबल भी अपनी जगह सही है। उसे कंगना को और चांटे मारने चाहिए थे। कंगना एक घंमडी महिला है और कुछ नहीं। उन्हें फालतु ही जरुरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है, जबकि वो राखी सावंत का एडवांस्ड वर्जन हैं।

एक अन्य ने लिखा, "कंगना के हिसाब से विल स्मिथ उनकी पत्नी का मजाक बनाने के लिए किसी को थप्पड़ मार सकते हैं, लेकिन कोई महिला कंगना को थप्पड़ नहीं मार सकती। वो भी तब जब कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान 100 रुपये में बैठने वाला कमेंट किया था। क्या दोगलापन है।"

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है