पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत: नड्डा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत: नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘करारा’’ जवाब देगा। इस सप्ताह की शुरुआत में हुए हमले में 26 लोगों की मौत गई थी।

श्रीमंत दगडूशेठ गणपति की पूजा-अर्चना करने के बाद यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में नड्डा ने कहा कि पूरा देश उम्मीद करता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे।

हाल के वर्षों में कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक में पहलगाम के लोकप्रिय बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यहां गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आया हूं। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में कायरतापूर्ण हमला हुआ, उससे पूरा देश गुस्से में है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे।’’

उन्होंने कहा कि वह आशीर्वाद मांगते हैं कि देश स्थिति का मजबूती से सामना करे और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘करारा’’ जवाब दे। नड्डा ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि गणेशजी के आशीर्वाद से देश इस कठिन समय से गुजर जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Leonardo Da Vinci Death Anniversary: इटली के महान चित्रकार थे लियोनार्डो दा विंची, जानिए दिलचस्प बातें

हां, हमने आतंकवादी पाले... रक्षा मंत्री के बाद अब बिलावल ने भी की गलती कबूल, लेकिन क्या पाकिस्तान सुधारेगा अपनी भूल?

तीसरे खिलाड़ी ने पाकिस्तान में कर दिया तख्तापलट, कैसे किनारे लगा दिए गए शहबाज-मुनीर?

Pahalgam Attack NIA probe | एनआईए ने 20 से अधिक OGW की पहचान की, जेल में लश्कर के प्रमुख सहयोगियों से पूछताछ करेगी