सोनिया गांधी को लेकर दिए गए बयान पर बुरी फंसी कंगना रनौत, विक्रमादित्य सिंह बोले- माफी मांगें वरना...

By अंकित सिंह | Sep 23, 2024

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को सोनिया गांधी के खिलाफ उनके बयान के लिए भाजपा सांसद कंगना रनौत की आलोचना की। कांग्रेस ने साफ तौर पर उनसे माफी की मांग की है। इतना ही नहीं, हिमाचल कांग्रेस ने कंगना रनौत को अपनी टिप्पणियों पर कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चुनौती दी। यह तब आया है जब रनौत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऋण लिया और पैसा सोनिया गांधी को भेज दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: Yes Milord: फैक्ट चेक यूनिट को HC ने असंवैधानिक बताया, बंगाल से केस ट्रांसफर करने SC ने CBI को खूब सुनाया, कोर्ट में इस हफ्ते क्या हुआ

 

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम एक सांसद के रूप में कंगना जी (मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत) का सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी जी के खिलाफ बयान दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।' उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कोई अनपढ़ व्यक्ति भी ऐसी बातें नहीं कहेगा। या तो वह सबूत दिखाएं या एक हफ्ते के अंदर माफी मांगें, नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।' बीजेपी को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। 


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह कहने से बड़ा मूर्खतापूर्ण बयान नहीं हो सकता कि विकास के लिए केंद्र से आने वाला पैसा या राज्य का पैसा सोनिया गांधी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा सांसद कंगना रनौत को खुली चुनौती देता हूं कि वे 1 रुपये भी हेराफेरी का सबूत दिखाएं या उनके खिलाफ इस तरह के निराधार और अनुचित आरोप लगाने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से माफी मांगें। अन्यथा कांग्रेस उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut's Emergency Release | बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से कहा, कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज पर एक हफ्ते में फैसला लें


कंगना ने क्या कहा था?

कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ऋण लेती है और इसे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को दे देती है, जिससे राज्य का खजाना ‘‘खाली’’ हो गया है। रनौत ने यहां एक गांव में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि भ्रष्टाचार व्याप्त है और कांग्रेस शासित राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों को खोखला कर दिया है।’’ उन्होंने आश्चर्य जताया कि पार्टी (कांग्रेस) चुनावों पर ‘‘इतना अधिक’’ खर्च कैसे करती है। 

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir Election: श्री माता वैष्णो देवी में 79%, पुंछ में 73% वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत

महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान बिजली के खंभे में लगी आग, बदला गया रास्ता

CM सोरेन ने चूहों से की RSS की तुलना, कहा- बीजेपी वाले पैसा, हड़िया, शराब लेकर आएंगे, घुसने मत देना

दिल्ली भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल एवं कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के आगे अड़ कर सुंदर नगर में डयूसिब एवं दिल्ली नगर निगम द्वारा झुग्गियों को तोड़ने से रोका